चनपटिया(बेतिया) – डीएम डा0 निलेश रामचन्द्र देवरे ने बंगला देश से तूलना करते हुए कहा कि बंगला देश सबसे गरीब देश है वहा के लोग 20/12 मे खुले से शौच मुक्त हो गया है वहा शिशु दर 25 बच्चा मरता है और अपने यहां 12 हजार बच्चा मरता है इसका कारण है खुले मे शौच करना और शौचालय के लिए सरकार पैसा नही दे रही है आप शौचालय बना लेगे तो 12 हजार रुपया आपको ईनाम के रुप मे दिया जायेगा मै युवाओ को और बच्चों अपने मां बाप को प्ररित कर कल से शौचालय बनवना शुरु कर दे ऐ बाते रविवार को रात्री पं0 तुरहापटी के मौलनिया में कही युनिसेफ के डीसी बद्रीनाथ ने कहा कि आप के यहा जिले मे नम्बर वन है खुले मे शौच करना सभी महिलाए और पुरषो को बताया कि सभी महिलाए जिउतिया शारदीय नवरात्र दीपावली के दिन बड़े धूमधाम से सफाई करते है की लक्ष्मी आयेगी.कैसे आयेगी जिस रस्ता मेशौच से भरा हो उस रस्ता से लक्ष्मी नही आयेगी खुले मे शौच करने से शौच पर मखी बैठती वही मखी खाना पर बैठती है वही खाना आपके बच्चे खाते है जिससे हर साल तीन लाख माँ का गोद उजड़ जामुखिया प्रतआप बाहर दिल्ली पंजाब जाकर पैसा कमाते है जैसे लक्ष्मी आपके घर आती है वैसे ही डाक्टर के पास चली जाती खुले मे शौच के कारण बच्चो को डायरिया बुखार माहामारी को रोकने के लिए शहद उपाय है आपलोग अपने घर शौचालय बनाकर उसका उपयोग करे बिडीयो दीन बंधु दिवाकर ने कहा की पहले आप सोच बदलेगे तोशौचालय बनेगा शौचालय नही मर्यादा बचाना है और अपने बहन बेटी का इज्जत अपने घर मे रखे सड़क पर न जाने द और नुकड़ नाटक के द्धारा लोगो को जागरुक किया गया मौके पर मुखिया चंदा देवी प्रमुख बिरेन्द्र माझी प्रखंड कोडीनेटर जूही कुमारी नोडल पदाधिकारी विशाल आनन्द किसान सालाकार आलोक रंजन मुखिया प्रतीनीधी शिवम कुमार राजा जे एस एस.सुमीत कुमार जिवीका बुनीलाल सहनी केशव चौबे गुड़िया देवी आदी मौजुद रहे|रिपोर्ट – गोलू शुक्ला, updated by gaurav gupta

loading...