पटना – रेलवे बोर्ड की योजना के अन्तर्गत पूरे भारतवर्ष में स्टेशनों के उन्नयन के अमल करने की दिशा में दानापुर रेल मंडल के राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर ललित चंद्र त्रिवेदी, महाप्रबंधक/पूर्व मध्य रेल एवं रंजन प्रकाश ठाकुर, मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर की

गरिमामयी उपस्थिति में कौमुदी त्रिवेदी,अध्यक्षा/पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन द्वारा राजेन्द्रनगर स्टेशन के बाहरी दीवारों पर नवस्थापित उन्नयनीकृत रंगीन लाइटिंग व्यवस्था के साथ ही साथ वर्टिकल

गार्डेन की भी उद्धाटन किया है यह सुविधा लगभग 45 लाख रूपये की लागत से इस पूरी लाइटिंग में केवल एलईडी बल्बों के इस्तेमाल किया गया है जिससे बिजली की खपत काफी कम होगी।ये रंगीन रोशनी कम्प्यूटर के माध्यम स्वऑपरेट होगा और इसमें

प्रत्येक लाइट का सेट 120 वाट का है, जिसे रोशनी को
आवश्यकतानुसार नियंत्रित करने के लिए एडवाँस डीएमएक्स कंट्रोलर पद्धति लगाया गया है जिससे कि लाईटिंग के जरिए कई तरह के दृश्य एवं तरह तरह के आकृति भी बनाए जा सकते हैं और पुरे लाईटिंग पद्धति को नियंत्रण में रखने के लिए अलग से नियंत्रण कक्ष बनाए गये हैं इस मौके पर शुभा ठाकुर,अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठण/दानापुर के साथ-साथ मुख्यालय,हाजीपुर एवं मंडल के सभी शाखाधिकारी एवं कर्मचारी मौजुद थे।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...