रांची। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखण्ड सरकार और पूर्वी वन प्रमंडल, हजारीबाग के संयुक्त तत्वाधान में सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत पौता स्थित भीटीसी उच्च विद्यालय के प्रांगण में 68 वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक माननीय श्री मनीष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री सुशिल सोरेन, सांसद प्रतिनिधि श्री रंधीर पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि श्री बिजय कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए और वृक्षारोपण किया| इस दौरान स्कूल परिसर में करीब 200 से अधिक कदम, महोगनी, मौलसिरी, छतवन, सागवान, आम, गुलमोहर आदि के वृक्ष लगाए गये| मौके पर विधायक श्री जायसवाल ने उपस्थित स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया की वन महोत्सव एक शब्द ही नहीं सरकार द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान है, जो जनसहभागिता के बगैर सफल नहीं हो सकता।

उन्होंने वृक्षों की महत्ता, उजड़ते वनों के कारण और संरक्षण के उपाय को विस्तारपूर्वक बताते हुए सभी को हाथ उठाकर संकल्प दिलवाया की वृक्षारोपण किये गए वृक्षों को बचायेंगे। ःअनुभवी आंखें न्यूज के लिए मोबस्शीर आलम की रिपोर्ट।

loading...