बनमनखी(पूर्णियां) – बनमनखी पुलिस की लगातार छापामारी एवं त्वरित कार्यवाही से गायब विकास मित्र राजेश ॠषिदेव स्वतः बनमनखी थाना पर उपस्थिति दर्ज कराया । रहस्यमय तरीके से एक विकास मित्र के गायब होने का मामला बनमनखी थाने में दर्ज हुआ था, आपको बतादें पीड़ित परिजन जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन पंचायत के वार्ड नंबर 5 के निवासी है पिता दुखन ऋषिदेव ने बताया मेरा पुत्र राजेश ऋषि इक्कीस मार्च को धरहरा पंचायत के राधा नगर गांव में खाना खाया उसके बाद बनमनखी बाजार में चप्पल खरीदा उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। जब उसके घर वापसी नहीं हुई तो परिवार वालों ने काफी खोजबीन की पीड़ित के पिता ने आवेदन देकर अपने पुत्र के गायब होने की प्राथमिकी बनमनखी थाना में दर्ज कराई तथा सकुशल बरामदगी के लिए गुहार लगाई। पीड़ित के इस गुहार से बनमनखी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा जल्द ही सकुशल बरामद कर दिया जाएगा। इस मामले को लेकर एसडीपीओ सहित थानाध्यक्ष छानबीन में जुटी रही। इस मामले में आया नया मोड़ – पीड़ित अपने बेटे के गायब होने से थे परेशान वहीं पुलिस भी छानबीन कर रही थी लेकिन जनाब राजेश ऋषि देव होली को लेकर मौज मस्ती कर रहे थे, पुलिस के साथ आंख मिचोली का खेल – खेल रहे थे। स्वत: पहुंचा बनमनखी थाना, इस बाबत पूछे जाने पर बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभास कुमार ने इस संबंध में बताया कि पुलिस लगातार छापेमारी की, इसी का परिणाम है कि राजेश ऋषिदेव स्वयं थाना पर उपस्थित हुआ और उसे मान्य न्यायालय बयान के लिए भेजा जा रहा है। आवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता, अनुभवी आँखे न्यूज

loading...