गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा सिविल सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा- 2019 का आयोजन 2 जून 2019 को दो पालियों में किया जा रहा है प्रथम पाली पूर्वाह्न 9:30 से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक प्रथम पेपर की एवं अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक द्वितीय पेपर की परीक्षा ली जाएगी एवं गया जिला के 20 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी और जिसमें गया कॉलेज के एमबीए ब्लॉक,ए एम कॉलेज कटारी हिल रोड,अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्टेशन रोड, क्रेन मेमोरियल हाई स्कूल कटारी हिल,डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया,सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल मुस्तफाबाद,केंद्रीय विद्यालय पहाड़पुर,डीएवी पब्लिक स्कूल बुधगेरे,सिटी पब्लिक स्कूल मानपुर, रामरूची बालिका इंटर स्कूल नई गोदाम,गया कॉलेज मानविकी भवन, गया कॉलेज ए आर किडवई भवन, डीएवी पब्लिक स्कूल रोटरी कैंपस, शताब्दी पब्लिक स्कूल, गया कॉलेज सी वी रमन भवन, परम ज्ञान निकेतन मारनपुर, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल केंदुई, एलिगेंट पब्लिक स्कूल कटारी हिल है वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा एवं प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा की अध्यक्षता में परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक एवं परीक्षा कर्तव्य में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियो के साथ ब्रीफिंग की गई है ब्रीफिंग में यूपीएससी के प्रतिनिधि ने बताया कि परीक्षार्थियों को पूर्वाहन 9:20 एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 2:20 के उपरांत प्रवेश नहीं दिया जाएगा और हर हाल में उन्हें 10 मिनट के पूर्व तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा और परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ या अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया गया है परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाएगा,गया जिला में कुल 8104 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। updated by gaurav gupta

loading...