गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – में वाइस सीनियर जनरल सोए विन,उप कमांडर इन चीफ ऑफ़ म्यांमार डिफेंस सर्विस एंड कमांडर इन चीफ ने अपनी पत्नी मिस थान थान न्वे और आठ अन्य
अधिकारियों के साथ दिनांक १९-२० सितम्बर २०१८ को अधिकारी प्रशिक्षणअकादमी, गया का दौरा किया!इस दौरान उन्हे प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया और इसके बाद उन्होंने अकादमी के समादेशक लेफ्टिनेंट जनरल वी एस श्रीनिवास,वीएसएम एवं बार के साथ अकादमी के आधारभूत प्रशिक्षण प्रणाली का निरीक्षण किया और अकादमी स्थित ऑफिसर मेस में उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया गया और रात्रिभोज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
समादेशक अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी,गया ने कहा कि यह दो देशों का सांस्कृतिक संबंध है। उन्होने भारत और म्यांमार में सामरिक हित के अभिसरण और भारत और आसियान देशौ के बीच के अच्छे संबंधो में म्यांमार की भूमिका के बारे में बताया।म्यामांर शिष्टमंडल ने माना कि द्विपक्षीय सैन्य आदान-प्रदान से दोनों देशों को फायदा पहुंचेगा | शिष्टमंडल ने बोधगया,सुजातागढ़ और दुंगेश्वरी मंदिर का भी भ्रमण किया है। updated by gaurav gupta