मैनपुरी ।प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी स्वछ भारत बनाने की मिशन को सफल बनाने की भरसक प्रयास कर रहे है।अनुभवी आँखे न्यूज चैनल की मैनपुरी की टीम क्षेत्र के कवरेज में देखा कि ब्लाक सुल्तान गंज के ग्राम ब्यूती खुर्द में बनेक्षेत्रीय सरकारी समिति लि०(ब्यूती खुर्द) के सामने तालाब में जल मन्जनी का मकड जाल देखा ।इतना ही नही समिति में जाने के लिऐ कोई रास्ता नही है।समिति के आस पास के रहने वालो से बार्ता में जानकारी में पता चला कि क्षेत्र के किसान खाद एवं बीज लेने आते है तो समिति की दीवर से लगा तलाव के किनारे से पानी में घुस कर जाना पडता है ।
उन्होंने यह भी बताया कि काफी बार तो किसान लोग खाद की बौरी सहित तलाव में गिर चुके है।और समिति में दो कर्मचारी अधीकृत है।परन्तु यहाँ सिर्फ एक ही कर्मचारी मौजूद रहता है।वो भी अधिकाँश लापता रहता है।गाँव वालो की माने तो यहाँ की समिति राम भरोसे चल रही है।प्रश्न यह उठता हैकि क्या इसकी खबर जिला के आला अधिकारियो को भनक नही है।यदि खबर है। तो क्यो नही इस समस्या से निजात मिली ।ःअनुभवी आंखें न्यूज के लिए रामजीलाल की रिपोर्ट ।
मैनपुरी में स्वच्छता अभियान की अनदेखी
loading...