मैनपुरी। जनपद मैनपुरी की तहसील भोगांव के ब्लाक सुल्तानगंज के ग्राम पाल मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास लगभग पूरे होने के कगार पर है। ग्रामीणो ने बताया कि उन्हे आवास बनवाने के लिए दो किस्त मिल चुकी है और मकान पूरा होने वाला जबकि  पैसे की किस्त और आने परही  हमारा मकान पूरा हो पायेगा और हमारे सिर पर भी छत हो जायेगी।

शिकायत मिली ग्राम प्रधान द्वारा  मकान दिलाये जाने को लेकर कुछ लोगो से पैसे की मांगका  आरोप है लेकिन जब टीम ने जानकारियां इकट्ठी   की तो यह बात बिल्कुल झूठी निकली। बताया गया कि जिन लोगो के नाम सूची मे नही है उन्ही लोगो ने यह आरोप लगाये थे वही प्रधान ने भी अपने ऊपर लगाये आरोप गलत बताया। ःःअनुभवी आंखें न्यूज के लिए रामजीलाल की रिपोर्ट।

loading...