संवाददता-विवेक चौबे
प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया गया प्रेमी-प्रेमिका का निकाह
कांडी -प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम- पंचायत बलियारी के बरवाडीह टोला में मुन्ना अंसारी की लड़की- गुलबा खातून ने ग्राम-सुआ ,थाना मेंदीनीनगर, जिला पलामू निवासी मोहम्मद खलील शेख के साथ पिछले कई महीनों से दोनों के बीच प्यार चल रहा था।
दिनांक- 24 .9.18 को हंसी-खुशी के साथ दोनों पक्ष ने निकाह के लिए राजी हो गए।
जिसमें पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों-पंचायत मुखिया पति -सत्येंद्र शाह, पंचायत समिति सदस्य- आशिक अंसारी सहित कई लोगों के समक्ष निकाह कराया गया।
लड़की से पूछे जाने पर बोली कि मैं हंसी- खुशी के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ निकाह कर रही हूं।
इसी प्रकार के कुछ अंदाज में लड़के मोहम्मद खलील ने भी अपना बयान दिया।
बताते चलें कि मोहम्मद खलील ने एक हस्त लिखित पत्र में बयान के रूप में लिखा कि मैं होशो हवास में यह निकाह स्वीकार कर रहा हूँ।हस्तलिखित ब्यान की आवश्यकता थी जिससे कि आगे चल कर कोइ दिक्कत नहीं हो।
साथ ही बंधन पत्र में लिखा कि आगे चलकर किसी भी प्रकार के वाद-विवाद होगा तो मैं खुद जिम्मेवार रहूंगा।
इस प्रकार प्रतिनिधियों के समक्ष हंसी खुशी के साथ निकाह संपन्न हुआ। updated by gaurav gupta