मुरलीगंज(मधेपुरा) –
प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन मुरलीगंज प्रखंड के नाढी खाड़ी पंचायत उत्क्रमित मध्यविद्यालय बेलो हनुमान नगर के प्रांगण में आयोजित की गयी । कार्यक्रम प्रसासन आपके द्वार में विद्युत्, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा , मनरेगा, स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा, पशुपालन, राजस्व, लोहिया स्वच्छता, जीविका, आवास , आपूर्ति विभाग सहित विभिन्न विभाग के कुल 15 काउंटर बनवाया गया है । जिसमे सभी विभाग के अधिकारी के द्वारा लोगो की समस्या को सुनकर उनके निदान के लिए कार्यवाही की गयी है। कार्यक्रम में स्थानीय लोंगो ने काफी उत्साह के साथ पहुँचे क्योंकि यह एक अच्छी पहल थी की वो अपने गांव से करीब 19 किलोमीटर की दुरी तय करनी पड़ती है प्रखंड कार्यालय पहुँचने के लिए ।लेकिन आज प्रखंड कार्यालय गांव में ही आ जाने से लोंगो को ख़ुशी होना लाजमी ही थी ।राजस्व में इस कार्यक्रम के माध्यम से ₹5500 रुपये की रसीद भी मौके पर काटा गया।एवं 100 बासगीत पर्चा के आवेदन भी दिया गया। मौके पर उपस्थित 60 वर्षीय नंदलाल शर्मा यादव नगर निवासी ने कहा कि ये बहुत अच्छी पहल है
। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी सराहनीय भूमिका रही ।
कार्यक्रम में ज्यादातर सामाजिक सुरक्षा योजना एवं भूमि समन्धी मामला में आवेदन आया । मौके पर जीविका कर्मियों और लोहिया स्वच्छता योजना कर्मियों के द्वारा लोगो को शौचालय निर्माण करने एवं उनके तौर तरीके से लोगो को अवगत करवाये गये एवं स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक किया गया । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने बताया कि कर्मियों के द्वारा कार्य में तीव्रता लाने के लिए एवं ऐसे लोगो की समस्या जिनकी सिर्फ संवाद से ही सुलझ जाती है किंतु सही संवाद नही होने के कारण वो प्रखंड कार्यालय दौड़ते रहते है। इसी एक नई सोच के साथ यह कार्यक्रम के लगाया गया।जिसका सकारात्मक असर रहा। आगे भी इस तरह के आयोजन जल्द अगले पंचायत में किये जायेंगे।कार्यक्रम के अंत में सभी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी और कार्य की समीक्षा की गयी । बैठक में जनप्रतिनिधि वार्ड 9 के वार्ड सदस्य ने कहा कि कार्यक्रम और भी बेहतर होता लेकिन सही जानकारी लोंगो को नही मिल पाया है । वही शौचालय निर्माण की राशि नही मिलने की भी नाराजगी व्यक्त किया । कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी शशिभूषण प्रसाद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामगुलाम गुप्ता, मनरेगा पीओ सत्यप्रकाश, विद्युत कनीय अभियंता तारानंद कुमार, मनरेगा कनीय अभियंता निसार अहमद, अभिषेक आनंद,मुखिया मीरा देवी, सरपंच मीरा देवी, समाज सेवी रविंद्र कुमार, बेलो मुखिया स्वदेश कुमार, अंचल अमिन अमरेन्द्र कुमार, डॉ जहनवाज , प्रखंड समन्वयक रूपेश कुमार सहित अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद थे ।रिपोर्ट – चंचल कुमार, updated by gaurav gupta