मुरलीगंज (संवावदाता चंचल कुमार) – नारी बचाओ पद यात्रा के दौरान सांसद सह जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के काफिले पर हमला के विरोध में मुरलीगंज में शुक्रवार को देर शाम जाप छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया । कार्यकर्ताओ ने जम कर सरकार विरोधी नारे लगाये । पुतला दहन के लिए स्थानीय मिड्ल चौक से कार्यक्रताओं का हुजूम नारेबाजी करते हुवे झील चौक स्थित बेंगा पुल पर पुतला दहन किया । मौके पर जाप छात्र नेता मंयक यादव ने कहा कि पप्पू यादव की बढाती लोकप्रियता से विरोधी घबरा गए है । उनके काफिले पर हमला एक साजिश के तहत हत्या करने की कोशिश की गयी है । बिना तथ्य के उलूल जलूल भ्रामक बातें फैलाई जा रही है । अगर सांसद महोदय पर हुई हमला झूठी हो तुरंत मामले की जाँच हो और दोषी जो भी हो उसे सजा मिलनी चाहिए ।रिबेल ब्रदर के भास्कर यादव ने कहा मधेपुरा लोकसभा सांसद लगातार जमीनी हकीकत को जानकर, गरीबों की सहायता करने से उनकी लोकप्रियता पूरे राज्य में बढ़ना सत्ता पर बैठे लोगों को रास नही आ रहा है, इसलिए इस तरह के गरीबों के मसीहा पे जानलेवा हमला होना निंदनीय है।
मौके पर आजाद गोस्वामी,अमरजीत कुमार, बिट्टु सिंह, रेबेल प्रशांत ,अमित कुमार , अनुशिष्य कुमार, निक्की यादव ,जय सरकार , अनुज आनंद, कन्हैया कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। updated by gaurav gupta

loading...