मुरलीगंज/मधेपुरा(संवाददाता चंचल कुमार) – रविवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर मुरलीगंज में एक बैठक का आयोजन किया।

मुख्य प्रदर्शनी के लिए राम रथ एवं घुड़सवार होंगे।
शोभायात्रा पैदल मार्च कर पूरा शहर घुमाया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता बजरंग दल के जिला संयोजक अमित बिहारी ने किया, बैठक में सभी बजरंगियों से विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष से बड़ी व भव्य रामनवमी शोभायात्रा पूरे नगर में शांति व सद्भावना से निकाली जाएगी। जिसमें आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग शामिल रहेंगे। रामनवमी शोभायात्रा में लगभग पच्चीस हजार राम भक्तों के पहुँचने की सम्भावना है।पूरे नगर को झंडा, तोरण द्वार , भगवान राम और हनुमान जी के बैनरों से सजाकर रामभक्तों के स्वागत में तैयार किया जायेगा। शोभायात्रा में चल रहे भक्तों को तकलीफ नहीं हो,जगह जगह पर पीने का पानी की व्यवस्था हो एवं किसी को भी कोई परेशानी न हो इसके लिए वोलेंटियर्स और स्वयंसेवक तैयार रहेंगे। मौके पर बैठक में उपस्थित बजरंग दल मधेपुरा के जिला सह संयोजक रॉकी सिंह, प्रखंड संयोजक आशीष वर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज मंडल, अमर सिंह, अर्जुन राणावत, चंदन मौर्या, मिट्ठू कुमार, अविनाश अरोड़ा, अभिषेक सिंह राजपूत, चंदन कुमार, विनोद कुमार रंजीत कुमार, शंकर कुमार, बबलू कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।updated by G. K

loading...