मऊरानीपुर (झाँसी) – हरचरन पुत्र दसू निवासी सिंगरवारा ने कोतवाली प्रभारी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि रमेश पुत्र जगन , बृजकिशोर पुत्र जगन, पार्वती पत्नी बृजकिशोर निवासी सिंगरवारा के द्वारा उसकी बिना वजह गाली गलौच के साथ मारपीट की गयी। साथ ही उसका हाथ भी तोड दिया। जिससे उसके हाथ में फैक्चर आ गया। प्रार्थी ने कोतवाली पुलिस से कठिन से कठिन कानूनी कार्यवाही करने की माँग की। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामला धारा 325, 323, 504 के तहत पंजीकृत कर लिया। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुरupdated by gaurav gupta

loading...