गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – माननीय मुख्यमंत्री,बिहार श्री नीतीश कुमार पितृपक्ष मेला की तैयारी का जायजा लेने गया पहुंचे है सर्वप्रथम बोधगया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कृष्ण नंदन वर्मा ने पुष्पगुछ प्रदान कर उनका हार्दिकअभिनंदन किया। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है इसके उपरांत वे माननीय शिक्षा मंत्री,माननीय कृषि मंत्री,सांसद हरि मांझी,विधायक राजीव नंदन, मुख्य सचिव बिहार, पुलिस महानिदेशक बिहार,पुलिस महानिरीक्षक एवं संबंधित विभाग के प्रधान सचिव/ सचिव के साथ विष्णुपद मंदिर,देवघाट एवं सूर्य कुंड का निरीक्षण किया,उनके द्वारा सर्वप्रथम विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना की गई एवम विष्णुपद मंदिर का पंडा ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा कराई तथा धर्मशिला पत्थर पर अवस्थित विष्णु चरण चिह्न पर जलाभिषेक एवं तुलसीदल अर्पित करवाया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने हृदय योजना के चल रहे कार्यों में तेजी लाने तथा घाट के रास्तों की साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था कराने का निर्देश दिया हैइसके उपरांत वे आयुक्त कार्यालय परिसर अवस्थित अमर शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण किया तथा उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और पास ही अवस्थित दिग्घी तालाब परिसर में लोकरत्न उपेंद्र नाथ वर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया तथा उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी औरइसके उपरांत वे समाहरणालय सभाकक्ष में पितृपक्ष मेला महासंगम 2018 की तैयारी की समीक्षा की।सर्वप्रथम जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने पितृपक्ष मेला के लिए जिला प्रशासन के द्वारा की गई तैयारी का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया है जिनमें घाटों एवं वेदियों की साफ-सफाई, सरकारी आवासन स्थलों पर चिकित्सा, शौचालय, पेयजल, बिजली इत्यादि की व्यवस्था मेला क्षेत्र के 9 वार्डों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से 24 घंटे साफ सफाई की व्यवस्था,प्रेतशिला में प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर से साफ सफाई की व्यवस्था की जाने की जानकारी दी और उन्होंने कहा कि 29 सरकारी आवास स्थलों पर 13865, 85 निजी होटलों में 4856 तथा 468 पंडा के आवासन स्थलों पर लगभग 48793 इस प्रकार कुल 582 आवासन स्थलों पर 67514 लोगों को ठहरने की व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि जल आपूर्ति के लिए 241 चापाकलों की मरम्मती करा दी गई है 55 स्थाई प्याऊ है एवं मेला प्रारंभ होने के पूर्व 46 अस्थाई पनशाला बनाया जाएगा और संपूर्ण मेला क्षेत्र में 35 टैंकरो एवं देवघाट पर स्थाई प्याऊ तथा वाटर एटीएम एवं दो RO,दो जलदूत के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था की जा रही है और पितृपक्ष में यात्रियों के लिए प्रत्येक 500 मीटर पर अस्थाई प्याऊ की व्यवस्था की जा रही हैउन्होंने कहा कि सूर्य कुंड,पिता महेश्वर तलाव,वैतरणी तालाब, गोदावरी तालाब,रुक्मणी तालाव, रामसागर तालाब एवं रामशिला तलाव में साफ सफाई एवं पेंटिंग कार्य किया जा रहा हैमेला क्षेत्र के 13 वार्डों में सड़कों के मेन हॉल का सर्वे कराया गया है जिन पर ढक्कनों को ढाल कर कवर किया जा रहा है पथ निर्माण विभाग द्वारा 16 पथों पर मरम्मती का कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मेला के अवसर पर चार स्थलों पर 24 घंटे स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की गई है 12 स्थानों पर 12 घंटे एवं चयनित आवासन स्थलों पर 4 घंटे संध्या 4:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई हैस्वच्छता के उद्देश्य से सभी आवासन स्थलों, वाहन पड़ाव स्थलों,सभी वेदियो,तालाबों में चुना फिटकरी ब्लीचिंग पाउडर की व्यवस्था की गई है साथ ही पितृपक्ष मेला के अवसर पर *सात स्थलों पर आतुर वाहन* रखने की व्यवस्था की गई हैमेला अवधि में खाद्य पदार्थों की जांच के लिए फूड इंस्पेक्टर की प्रतिनियुक्ति किया जा चुका हैपितृपक्ष मेला के दौरान 94 हाई मास्ट लाइट,32 LED मिनी हाईमास्ट लाइट, लगभग 9000 स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापित हैं और मुख्य पथों पर LED लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है पितृपक्ष मेला के लिए 4 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया गया है तथा 6 ट्रांसफार्मर रिजर्व में रखा गया है विद्युत संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए 24 घंटे के लिए हेल्पलाइन एवं विद्युत शिविर की स्थापना की गई है यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल किराया दर,रेलवे स्टेशन के लिए विशेष व्यवस्था,मेला के प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर कराने से संबंधित कार्यों की जानकारी उन्होंने दी है उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था के लिए मेला क्षेत्र को और 38 जोन में विभक्त कर चार सुपर जोनल दंडाधिकारी,11 जोनल दंडाधिकारी एवं 197 सेक्टर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है मेला क्षेत्र में 192 स्थलों पर सीसीटीवी की स्थापना एवं 72 स्थानों पर पुलिस शिविर की स्थापना की जा रही है उन्होंने तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल एप्स,वेबसाइट के साथ-साथ आवासन अस्थल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु सॉफ्टवेयर विकसित की गयी है तथा विष्णुपद मंदिर के बाहर सौ मीटर के क्षेत्र में BSNL के द्वारा वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है प्रचार-प्रसार के संबंध में बताया गया कि बिहार के अधिकतम जिलों में होर्डिंग्स/फ्लैक्स आदि संस्थापन करवाया जा चुका है। राज्य स्तरीय प्रचार प्रसार किया जा रहा है तथा राज्य के बाहर पर्यटन विभाग द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है समीक्षा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि पितृपक्ष मेला के दौरान ही नहीं अब सालों भर लोग श्रद्धा के साथ गया आते हैं इसलिए साफ सफाई की मुकम्मल स्थाई व्यवस्था की जाए और उन्होंने कहा कि यहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में नदी एवं तालाबों में स्नान करने जाते हैं नदी एवं तालाब में स्वच्छ पानी आए एवं निकलता जाए इसे सुनिश्चित करने का निर्देश नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री चैतन्य प्रसाद को दिया गया है उन्होंने पितृपक्ष मेला के दौरान लावारिस पशुओं को गौशाला में रखवाने का निर्देश दिया साथ ही कहा कि मेला के दौरान एक भी लावारिस जानवर सड़क पर ना घूमें इसे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निशक्तजनों के लिए देव घाट पर ले जाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया,पुनपुन घाट के पास प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने,गया – पटना सड़क की मरम्मत करवाने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को दिए हैं मेला के दौरान गया -पटना रोड के लिए बस की सुविधा उपलब्ध कराने तथा आपदा प्रबंधन के लिए एस डी आर एफ एवं एनडीआरएफ के २ टीमों को बढ़ाने का निर्देश दिया है और साथ ही पर्याप्त संख्या में शौचालय की व्यवस्था एवं उनकी निरंतर सफाई की व्यवस्था करवाने का निर्देश पीएचईडी के सचिव श्री जितेंद्र श्रीवास्तव को दिया एवम रोपवे बनाने में हो रहे विलंब के लिए भी नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया है यात्रियों के लिए निर्धारित वाहन किराया दर में परिवर्तन ना हो इस पर ध्यान देने को कहा है इस अवसर पर बिहार के कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने सुझाव दिया कि देवघाट से सीता कुंड को लक्ष्मण झूला से जोड़ दिया जाए तो पिंडदानियों को काफी सहूलियत होगी और साथ ही एनएच 82 से देवघाट तक फल्गु नदी से किनारे किनारे सड़क बन जाता तो पैदल आने वालों के लिए या देवघाट आने वालों के लिए चांद चौरा बाजार में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत घाटों का विस्तार किया गया है उन्होंने कहा कि यदि इसके अंदर- अंदर रास्ता बन जाता तो तीर्थ यात्रियों को सुविधा होती!उन्होंने कहा कि वाराणसी एवं यूपी से भी यात्री गया आते हैं इसलिए डोभी फोर लेन की ओर से भी बढ़ाओ स्थल पर सुविधा दिया जाना चाहिए।इस अवसर पर मुख्य सचिव, बिहार में कहा कि तीर्थयात्री ठहराव स्थल पर प्रशासनिक पदाधिकारी जाकर लोगों से उनका हालचाल पूछकर फीडबैक प्राप्त करें ताकि पता चल सके कि निर्धारित किराया से ज्यादा तो नही लिया गया या अन्य सुविधाएं प्राप्त हो रही है या नहीं।बैठक के अंत मे जिले के प्रभारी मंत्री सह शिक्षा मंत्री श्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा स्मृति चिह्न तथा जिलाधिकारी द्वारा विष्णुपद मंदिर की तस्वीर माननीय मुख्यमंत्री को गया जिला की ओर से चादर भेंट किया गया और इस बैठक में माननीय सांसद श्री हरि मांझी,माननीय विधायक श्री राजीव नंदन,श्री अभय कुशवाहा पुलिस महानिदेशक,बिहार, प्रधान सचिव,गृह विभाग, सभी संबंधित विभागों के प्रधान सचिव/सचिव/ निदेशक उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...