कांडी (संवाददता-विवेक चौबे) – प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरकोनी पंचायत में स्थित मां सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल में छठ घाट पर साफ सफाई का कार्यक्रम झारखंड राज हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा कराया गया। बताया जाता है कि मां सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल 11 नवंबर 2017 से ट्रस्ट के अधीन हो गया है, जिसके अध्यक्ष -माननीय स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी जी हैं।मंत्री जी ने अपनी व्यस्तता को देखते हुए विधायक प्रतिनिधि- अजय सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए हैं और सचिव कांडी अंचलाधिकारी को बनाया गया है। इस तरह ट्रस्ट के सदस्यों का नाम रामलाला दुबे, अजय सिंह, अरुण सिंह ,ललित बैठा, जगरनाथ मेहता, दूदू उपाध्याय एवं सरयू राम सदस्य के रूप में जाने जाते हैं। छठ घाट पर हर 1 वर्ष की भांति भीड़ को देखते हुए इस वर्ष पहला बार हाई मास्ट लाइट एवं साउंड सहित सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था पूरे 3 दिनों तक कराया गया है ,जिसमें 1000 श्रद्धालुओं को प्रसाद के साथ चाय पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष- अजय सिंह के द्वारा बताया गया कि छठ के साफ-सफाई की व्यवस्था एवं नदी की सफाई ,मंदिर की सफाई ,समूचा व्यवस्था ट्रस्ट के द्वारा आपसी सहयोग से कराया जा रहा है।updated by gaurav gupta

loading...