छातापुर(सुपौल)- सोमवार को होने वाली लोक तंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिये मतदाताओं में गजब का उत्साह प्रखंड क्षेत्र में दिखा। मौसम विपरीत होने के बाबजूद रिमझिम बारिश में भी भींगकर महिला पुरुष मतदाताओं की भीड़ सुबह 6 बजे से ही मतदान केंद्रों पर जुटने लगी। मतदाताओं ने पानी मे भींगने के परवाह किये बगैर अपने मतदान केंद्रों पर कतार वध खड़े होकर मतदान के लिये जागरूक बने दिखे। खासकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। महिलाएं 1- 2 किलो मीटर की दूरी तयकर अपने दूध मुंहे बच्चे के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करते दिखे। उधर, युवा नये वोटर में भी अजब का उमंग था। लड़का लड़की सभी अपने पहले बार मिले मतदान के अवसर को लेकर उत्सुक दिखे। वही बूढ़े बुजुर्ग भी इस महा पर्व में शामिल होने के लिये बेताब बने थे। इसको लेकर उनके पारिवारिक जन उन्हें मतदान केंद्रों तक पहुंचाते दिखे। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान लगभग सभी केंद्रों पर शांति मय वातावरण में हुआ। विधि व्यस्था को लेकर जहाँ पारा मिलिट्री समेत सेफ के जवान तैनात थे। वही पदाधिकारी दल गस्त लगाते दिखे। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 2 मोडल मतदान केंद्र समेत अन्य स्थानों के मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था सुदृढ बनी हुई रही। मतदाता स्वंय जागरूक बनकर मतदान किये। उन्होंने बताया कि एकाध जगह ईवीएम में गड़बड़ी हुई थी
लेकिन सूचना मिलने पर तत्क्षण समाधान करवाकर मतदान कार्य शुरू करवा दिया गया।रिपोर्ट – संतोष कुमार भगत, updated by gaurav gupta

loading...