महाराष्ट्र के नासिक में क्यो बनाया गया था वडनेर खाकुर्डी पुलिस थाना… पहली बार अनोखा सच अनुभवी आँखे न्यूज पर….. महाराष्ट्र के मालेगाव तहसिल के गाव वडनेर खाकुर्डी मे क्यो बनाया गया था पुलिस थाना. इसकी खास तौर पर सही जानकारी बहोत सारे लोगो को पता नही है. मोसम नदीया के किनारे पर बना हुआ यह पुलिस थाना एक खास वजह से ब्रिटिश सरकार व्दारा बनाया गया था. आज हमारे ब्यूरो चीफ राजेंद्र पाटील राऊत ने यह गाव का दौरा किया और जानकारी प्राप्त किया .यह पुलिस थाना ब्रिटिश सरकार व्दारा सिर्फ यही वडनेर खाकुर्डी गाव के हद्दी मे गुलब्या फराडी नामसे जाना जानेवाला डाकू बहोत पहले मशहूर हुआ करता था. उसका काम सिर्फ अमिरो को डकैती करके लूटना और गरीबो मे लूटी हुई चीजे बाट देने का था . डाकू गुलब्या फराडी का होनेसे यह मालेगाव तहसिल के लोग उसे भगवान मान कर अपना मसिहा समझते थे. मगर गुलब्या फराडी ने ब्रिटिश सरकार के नाक मे दम कर दिया था. उसी कारण गुलब्या फराडी को गिरफ्तार करने के लिये बनाया गया था यह पुलिस थाना .आज भी अपना पुराना रेकाँड गुलब्या फराडी की इतिहास से जानी जाती है. स्वतंञता के बाद यह पुलिस थाना मे कई पुलिस अफसर आये जहा से उनकी नौकरी की शुरुवात हुई है. मुंबई एटीएस के शहीद पुलीस अफसर अशोक कामटे इन्होने भी शुरु मे अपनी नौकरी की शुरुवात यही से कि थी. उसके बाद यह पर उकीर्ड,नेवे ,पिंगळे,सोनी,बोरसे जैसे बहोत सारे अफसरो ने सेवा दी है. आज यह पुलिस थाना का कामकाज पुलिसनिरीक्षक सुहास राऊत के नेतृत्व मे अच्छा चल रहा है.    अनुभवी आँखे न्यूज के लिये राजेंद्र पाटील राऊत की रिपोर्ट

loading...