कांडी (संवाददाता-विवेक चौबे) – डीडीसी के आदेशानुसार कांडी प्रखण्ड के सभागार में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की समिक्षा बैठक की गई जिसमे मुख्य रूप से यह बताया गया की भविष्य में प्रधानमंत्री आवास योजना में लेबर का भुगतान जो लाभुक को मीलता है वह कनीय अभियंता के द्वारा एम बी बनाकर किया जाएगा ।
तथा प्रधानमंत्री आवास योजना 2016-2017 एवं 2017-2018 के लाभुकों को कार्य में तेजी लाने एवं छूटे हुए लाभुकों का नाम नए प्रधानमंत्री आवास में जोड़ने के लिए निर्देश दिया गया ।
बैठक की अध्यक्षता मुख्य रूप से मनरेगा परियोजना पदाधिकारी अभिमन्यू सिंह एवं परियोजना पदाधिकारी ( प्रधानमंत्री आ. यो. ग्रामिण ) विमलेश विश्वकर्मा थे।
मौके पर-मुखिया संघ के अध्यक्ष मीना देवी ,मुखिया पति अरुण सिंह जी,कंनीय अभियंता मंदीप प्रसाद ,मनरेगा प्रखण्ड कम्प्यूटर ऑपरेटर श्रीकांत सिंह आवास प्रखण्ड समन्वयक अरविंद कुमार ,कम्प्यूटर ऑपरेटर अशोक कुमार, शाहिद कुमार एवं बिपीओ सोनु कुमार एवं पंचायत सचिव ,रोजगरसेवक सहित कई लोग उपस्थित थे। updated by gaurav gupta