चौसा(मधेपुरा) – मधेपुरा जिले के चौसा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो अंतरजिला गांजा तस्कर को चोरी की मोटरसाइकिल और 12 किलो गांजा के
साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।एक तस्कर भागने में सफल हुआ।चौसा पुलिस की लगातार यह दूसरी सफलता है।चौसा पुलिस की इस कामयाबी से चहुँओर चर्चा हो रही है।अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक सीपी यादव ने थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि बीते शुक्रवार को देर शाम में पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान बाबा विशु राउत महाविद्यालय चौसा के पास के एक पैशन प्रो बाइक पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखते ही मोटर साइकिल छोड़ भागने लगा लेकिन पुलिस भी उतनी ही सक्रिय थी उनलोगों को खदेड़ करइसी बीच एक अन्य लोग भी भागने लगा परन्तु वो मकई की लंबी फसल का लाभ पाकर भागने में सफल रहा। जांच के क्रम में 12 किलो गांजा,चोरी का बाइक और 2 मोबाइल बरामद किया। पूछताछ के दौरान खगड़िया जिले के कोलवारा निवासी ने अपना नाम मुकेश मंडल और दिलीप मंडल बताया जिसे गिरफ्तार कर चौसा थाना लाया गया।डीएसपी श्री यादव ने बताया कि गांजा तस्कर पुरैनी के डुमरैल निवासी विष्णुदेव गोस्वामी भागने में सफल रहा।वे लंबे अर्से से गांजा तस्करी का खेल करता है पर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहा है।हेतु भेज गया था लेकिन इससे पूर्व पुलिस की हाथ लग गयी। विष्णुदेव गोस्वामी इससे पूर्व भी कई बार जेल जा चुका है।इस कार्य में थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह,पुलिस सहायक अवर निरीक्षक आलोक कुमार अमल,सच्चिदानंद सिंह,पुलिस बल मिथिलेश कुमार जयप्रकाश कुमार गुड्डू कुमार ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार राजेश पासवान की भूमिका सराहनीय रही है।मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही चौसा पुलिस ने सुदामा यादव को उनके सहयोगी मिथुन कुमार के साथ गिरफ्तार किया। जिसके पास से दो देसी पिस्तौल,दो देसी मास्केट और 25 जिंदा गोली बरामद किया गया। अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक,उदाकिशुनगंज सीपी यादव ने कहा कि मधेपुरा पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में जुटी है।पहले आमतौर पर देखा जाता था कि जो अपराधी पकड़े जाते थे, उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य और गवाहों की ससमय मौजूदगी नहीं होने का लाभ उठाकर जेल से छूट जाते थे, लेकिन ऐसे अपराधियों को सजा मिले, इसके लिए पुलिस ने स्पीडी ट्रायल के माध्यम से मामले की सुनवाई करने का आग्रह माननीय न्यायालय से किया, उसके बाद से लगातार मामले की सुनवाई हुई और अपराधियों को सजा मिली। हर हाल में अपराध पर अंकुश लगाया जायेगा। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। आमलोगों के सहयोग से चौसा पुलिस अपराधियों के विरुद्ध ठोस कदम उठा कर लगातार सफलता हासिल कर रही है।थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह धन्यवाद के पात्र हैं ।इन्हें पुरस्कृत के लिए विभाग को लिखा जायेगा। आमलोगों के सहयोग से ही अपराध पर लगाम लग सकती है।
संजय कुमार सुमन की रिपोर्ट updated gaurav gupta