गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – समाहरणालय सभाकक्ष में एच आर श्रीनिवास,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार की अध्यक्षता में मगध प्रमंडल के सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक,सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ मतगणना की तैयारी एवं वज्रगृह की सुरक्षा को लेकर बैठक की गयी,इस
बैठक में उन्होंने सभी एआरओ को मतगणना से संबंधित आर ओ हैंडबुक में दिए गए नियमों को अच्छी तरह से पढ़ लेने का निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान नियम की जानकारी रहने से विलंब नहीं होता है
उन्होंने कहा कि प्रातः 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ कर दी जाएगी और प्रातः 7:30 बजे तक सभी स्टाफ अपने अपने स्थान पर उपस्थित रहेंगे औरउन्होंने कहा कि मतगणना हॉल के अंदर ऑब्जर्वर के अलावा किसी को भी मोबाइल फोन एलाउड नहीं किया जाएगा एवं काउंटिंग एजेंट एवं मतगणना में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी अपना अपना आई कार्ड लटका कर रहेंगे और बिना आई कार्ड के किसी को भी मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा,एक हॉल का काउंटिंग एजेंट दूसरे हॉल में नहीं जाएंगे और सभी हॉल में वीडियोग्राफी की व्यवस्था रखी जायेगी। बज्रगृह से मतगणना हॉल तक ईभीएम लाने ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारी व मजदूर लगाए जाएंगे ताकि गिनती के दौरान विलंब न हो सके एवं प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक हॉल और प्रत्येक हॉल में 14 मतगणना टेबल लगाया जाएगा, जिसमें मतगणना संबंधित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के एआरओ की निगरानी में की जाएगी, इस प्रकार 6 मतगणना हॉल में मतगणना चलेंगीं और इस बार के मतगणना में पोस्टल बैलट (डाक मतपत्र) की गिनती ईटीपीबीएस से करने का निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया है यानी सभी पोस्टल बैलट के चार चार प्रपत्रो को स्कैन किया जाएगा और इसलिए पर्याप्त संख्या में कंप्यूटर सेट स्केनर लगवाने एवं पर्याप्त नेटवर्किंग सिस्टम रखने का सुझाव दिया गया है पोस्टल बैलेट की गिनती में तेज तरार लोगों को लगाने का सुझाव दिया गया है जहानाबाद, गया एवं औरंगाबाद को 30-30 तथा नवादा को 60 कंप्यूटर एवं स्कैनर सेट रखने का सुझाव दिया गया है मतगणना स्थल के मीडिया सेंटर पर ही संवाददाता रहेंगे,उन्हें राउंड वार ससमय मतगणना परिणाम उबलब्ध कराते रहने की व्यवस्था रखी जायेगी और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस प्राधिकार पत्र धारण करने वाले संवाददाता ही मतगणना स्थल के मीडिया सेंटर पर रहेंगे अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस बार मतगणना विलंब तक चलने की संभावना है इसलिए मतगणना कर्मियों के लिए नाश्ता,भोजन एवं पानी की पूरी व्यवस्था रखी जाए और गौरतलब है कि मतगणना के नियम के अनुसार अगर 8:30 बजे तक पोस्टल बैलट की गिनती पूरी नहीं होती है तो सामान्य मतों की गिनती प्रारंभ कर दी जाती है इसलिए इस बार ईटीपीबीएस आ जाने पर दोनों गिनती समांतर रूप से चलेगी और मतगणना पूरी होने में भी समय ज्यादा लग सकता है मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था का संधारण सख्ती से करने का निदेश दिया गया एवं बिना पहचान पत्र के किसी को भी मतगणना केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा और वज्रगृह में लगे हुए सीसीटीवी का कम-से-कम 7 दिनों का बैकअप स्टोर करने का निर्देश दिया तथा उसका पुख्ता सुरक्षा पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया।इस बैठक के पूर्व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने गया कॉलेज अवस्थित वज्रगृह का निरीक्षण किया और इसके अतिरिक्त विधि व्यवस्था से संबंधित विभिन्न निर्देश दिए गए ताकि मतगणना एवं मतगणना के उपरांत शांति व्यवस्था कायम रहे और इस बैठक में गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा,नवादा के जिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद एस, औरंगाबाद के जिलाधिकारी राजीव रंजन महिवाल,पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल, जहानाबाद के जिलाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक मनीष, नवादा के उप विकास आयुक्त सावन कुमार, गया के उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...