बनमनखी(पूर्णियां) – विगत 10 जनवरी की रात्रि को हनुमाननगर निवासी ललटु कुमार दास की निर्मम हत्या बनमनखी जं. पश्चिम रेलवे पर हुई थी, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा दोषियों की गिरफ्तारी नही किया गया है, इसको लेकर भारतीय मजदूर संघ ने कड़ी निन्दा एवं आक्रोश व्यक्त किया है। भारतीय मजदूर संघ के प्रांत कार्यकारिणी समिति सदस्य इन्द्रानन्द यादव के नेतृत्व में दोषियों पर कारवाई की मांगों का एक ज्ञापन कला, संस्कृति एवं युवा मामले के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि को समर्पित किया। शिष्टमंडल में शामिल विश्व हिन्दू परिषद् के प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी ने कहा कि मजदूर की निर्मम हत्या को लेकर भारतीय मजदूर संघ, विहिप एवं ग्रामीण काफी चिंतित एवं व्यथित है। पीड़ित परिवार में काफी भय एवं रोस व्याप्त है। सुधीर कुमार यादव ने कहा कि पुलिस प्रशासन को दोषियों को चिन्हित कर अविलंब कारवाई करना चाहिए, ताकि अमानवीय घटना की पुनरावृत्ति नही हो। एक सप्ताह अंदर इस दिशा में ठोस कदम नही उठाया गया तो भारतीय मजदूर संघ गरीब साथी के समर्थन में चरणबद्ध अंदोलन करेगी।

loading...