मऊरानीपुर (झाँसी)- सरकारी खरीद केन्द्र मऊरानीपुर में दलालों का बोलबाला किसानों से सुविधा शुल्क के नाम पर लिये जा रहे 200 से 400 रुपये किसानों में छाया हुआ है काफी आक्रोश दस दिन से किसानों के टैक्टर खडे है मण्डी में, तुलाई हो रही दलाली से किसानों ने तुलाई पुलिस व्यवस्था में कराने कि माँग की सरकारी खरीद केन्द्र मऊरानीपुर में दलाली का बोलबाला /सुविधा शुल्क के नाम पर किसान से प्रतिकुन्तल 200 से 400 रुपये की माँग की जाती है। खरीद केन्द्र पर आधा सैकडा दलाल/ विचौलियाँ हर दिन मण्डी में रहते है। कई किसानों ने भारतीय किसान यूनियन (भानु) के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार को फोन पर मण्डी खरीद केन्द्र में व्याप्त भ्रष्टाचार की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर किसान नेता पहुँचे। तो वहाँ पर वारदाना को लेकर किसान आपस में खींचतान कर रहे थे। किसानों के लगभग 300 टैक्टर मण्डी में खडे है। किसानों ने आरोप लगाया कि हम लोग 10 दिन से नम्बर लगाये है। हमारा माल नही तुला जो पैसे दे देते है। उनका माल तुरन्त तुलकर बिक जाता है। किसानों ने आरोप लगाया हमारे साथ भेदभाव कर रहे है। तुलाई केन्द्र के मालिक। शिवनारायण सिंह परिहार ने मौके पर पहुँचकर हालत का जायजा लिया। तथा उच्चाधिकारियों को फोन पर सूचना दी। तुलाई केन्द्र में वारदाना की पर्याप्त व्यवस्था करायी जाये। और तुलाई केन्द्रों पर कम से कम 10-15 पुलिस की व्यवस्था कराई जाये। साथ ही दलाल और विचौलियों को चिन्हित करके मण्डी से खदेडा जाये। अगर ऐसा नही होता है मण्डी में किसान भडक सकते है। इस मौके पर किसान सुरेन्द्र सिंह यादव खकौरा, राजू श्रीवास, मोनू रिछारिया बख्तर, कपूर नन्द, विश्वनाथ प्रताप सिंह बुढाई, राजू कुशवाहा स्यावरी, आनन्द कुमार पटेल, धर्मजीत राजपूत बसरिया, हरदेव कुशवाहा कोटरा, कमलेश कुशवाहा सुहागपुरा, महेन्द्र पटसारिया, पुष्पेन्द्र पटेल, विनोद कुमार मडवा, धर्मजीत पटेल, शत्रुघन अक्सेव, ज्ञान सिंह गौर, धनाराम पटेल, गुरुदयाल, सत्यप्रकाश पटेल, अखलेश पटेल, उदयभान तिलैरा, सुशील अडजरिया, छन्दी लाल पचवई आदि कई सैकडा किसान उपस्थित रहे। किसानों का आरोप है। कि उर्द का काटा कई दिनों से बन्द है। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।