. मऊरानीपुर (झाँसी) नगर के बी. एस. एम. स्कूल में टीचर्स डे हरवर्ष की भाँति इस वर्ष भी बडे धूमधाम तरीके के साथ मनाया गया। जिसमें स्कूल में अध्यन्न कर रहे बच्चों ने टीचर्स डे बडे रोचक तरीके के साथ मनाते हुये अपने टीचर्स से आशीर्वाद ग्रहण किया। कि हम लोग

इसी तरह से आगे भी टीचर्स का सम्मान करते रहे और हमें आप सभी लोगों के आशीर्वाद से बुद्वि आये। जिसमें बच्चे अपने- अपने गुरुओं के लिये उपहार भी लेकर आये साथ ही अपने वर्ष के दिनों में सुख एवं शान्ति की गुरुओं से प्रार्थना की। इसी के चलते टीचर्स डे का शुभारम्भ मैनेजिंग डायरेक्टर मिस प्रीति सैनी के द्वारा सरस्वती माँ एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ समस्त स्टाफ एवं बच्चों ने भी माल्यार्पण किया। इसी के साथ टीचर्स डे कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जिसमें बच्चों ने मैनेजिंग डायरेक्टर मिस प्रीति सैनी से समस्त टीचरों के साथ केक कटवाया। केक काटने के बाद मैनेजिंग डायरेक्टर ने सभी टीचरों एवं बच्चों को केक खिलाया। केक खिलानें के बाद बच्चों ने डायरेक्टर सौरभ भार्गव एवं मैनेजिंग डायरेक्टर प्रीति सैनी के साथ समस्त टीचरों को उपहार दिया। साथ ही टीचरों को टीचर्स डे की बच्चों ने पार्टी भी दी। इसी के साथ टीचर डे की पार्टी हुयी जिसमें

बच्चों ने भिन्न- भिन्न व्यंजनों को अपने- अपने गुरुओं को खिलाया। इसी के साथ ही डायरेक्टर सौरभ भार्गव ने बच्चों को इसी तरह से टीचर डे आगे भी मनाने की बात कही। और बच्चों से कहा कि इसी तरह से टीचरों का सम्मान करने से बुद्वि एवं विधा आपके मस्तिष्क में प्रवेश करती हैं। वही मैनेजिंग डायरेक्टर प्रीति सैनी ने भी बच्चों की पढाई एवं उनके व्यवहार पर भी काफी उनकी सराहना की है और इनको मार्गदर्शन देते हुये इसी तरह से अपने माता- पिता की भी बात मानने के साथ उनका भी सम्मान करने की बात कही। इसी के साथ रुबी बानों ने भी टीचर डे के बारे में बच्चों को अवगत कराते हुये उनसें एक परिवार की भाँति मनाने की बात कही कि स्कूल एक परिवार होता है। वही सुरेन्द्र कुशवाहा ने भी समस्त लोगों को अभिवादन करते हुये बताया कि बच्चे का प्रथम गुरु उसकी माँ इसके बाद ही दूसरा गुरु उसको अध्यापन्न कराने वाला गुरु होता है। उन्होनें बच्चों को बताया कि अनुशासन में ही विधा ग्रहण की जा सकती है। उन्होने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बच्चों को अनुशासन के चलते ही शिक्षा को ग्रहण करना

चाहिये। कार्यक्रम की मुख्य भूमिका के रुप में रहे बच्चे रवि अहिरवार, अभिषेक अहिरवार, जयहिन्द अहिरवार, करन अहिरवार, राहुल नागवानी, राधे रायकवार, राहुल कुशवाहा, छाया कुशवाहा, मोहिनी, आरती, राहुल आदि बच्चों ने अपना भरपूर योगदान दिया। इस मौके पर सौरभ भार्गव, प्रीति सैनी ,रुबी बानो, बबली नामदेव, सुरेन्द्र कुशवाहा, उमा देवी, तहसीम बानो, कमलेश शर्मा, लकी खान, धनकू देवी, श्याम बिहारी सेन आदि विधालय स्टाफ मौजूद रहा। अनुभवीआँखें न्यूज के लिए सौरभ भार्गव की रिपोर्ट मऊरानीपुर ।

loading...