पूर्णिया – बिहार के बायसी अनुमंड़ल मुख्यालय के पूरब चौक के प्राइवेट स्कूल पोपुलर एकेडमी मदीना मार्केट बायसी के बच्चों के भोजन में जहर मिलाने से कई बच्चों की हालत हुई खराब प्राप्‍त जानकारी के अनुसार हॉस्टल के बच्चों को शाम के समय भोजन बनाने के क्रम में एक बच्चे ने सब्जी में जहर मिला दिया जब 9 बजे रात में बच्चे खाना खाने बैठे खाना खाते ही कुछ बच्चों की हालत खराब होने लगी सभी बच्चों को बायसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इनकी इलाज चल रही है बच्चों की संख्या करीब 115 से 120 बताया जा रहा है जिसमें 75 बच्चा का हालत गंभीर हैं, बायसी प्रशासन को खबर मिलने पर एसडीओ सावन कुमार,एसडीपीओ मनोज राम,थाना अध्यक्ष सुभाष बैधनाथन पुलिस बल को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे जहर किस कारण मिलाया गया था इस बात का पता नहीं चल पाया है वहीं मौके पर किशनगंज सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी सांसद प्रतिनिधि मोहम्मद सादाब पहुंचकर बच्चों का हालात को देखने को पहुचें ।अस्पताल प्रभारी डाक्टर विजय कुमार, डॉक्टर अहमर अहसन ने बताया रैग पोयाजन जांच करने पर मिला है।इसी क्रम में कुछ बच्चों को जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।वही बायसी की जनता बच्चों को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उभर पङी|रिपोर्ट – मनोज कुमार updated gaurav gupta

loading...