कांडी (झारखंड) – प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत- राणाडीह पंचायत के भंडरिया भीम बराज के पास भोजपुरी सावन एल्बम का शुटिंग किया गया । छतरपुर, पलामू से प्रवीण विश्वकर्मा ( विश्वकर्मा साऊंड ) के नेतृत्व आए कलाकारों ने सावन के दो ऐल्बम *भंगीया पीस के पियादऽ* , *बाबा जी के बुटी मारऽ* यह दोनों एल्बम के गाने को शुट किया गया है । इस एल्बम के गानो को सिंगर मंटू राजा व निरंजन निराला के द्वारा गाया गया है । मुख्य कलाकार के रूप मे पायल जी हैं । इस ऐल्बम में सहयोग दे रहे कलाकार कैमरा मैन गुड्डू जी , सहयोगी कलाकार मुकेश, दीपक, गुड्डू ( एमएस डीजे ) साथ दे रहे हैं। बताते चले कि यह भीम बराज मोहम्मद गंज भीम बराज के नाम से जाना जाता है । यह बराज 1992 में बन कर तैयार हुआ था । उसके इस आने जाने वाला पुल 2016 में बन कर तैयार हुआ था । वर्षों बाद जाकर इस क्षेत्र के लोगों को खुशी मिली है । उसके पश्चात वहां के लोगों को दोहरी खुशी यह मिला कि इस बराज के वजह से भक्ती ऐल्बम का शुटिंग हो रहा है । यह शुटिंग भंडरिया गांव के नजदीक सात ऑर आठ नंबर पाये के पास किया गया है । इस शुटिंग के दौरान मौके पर- अंजनी सिंह, रौशन सिंह, अमित कुमार सिंह, आलोक सिंह, कुंडल, विपुल चौधरी, गुड्डू, शोनु सिंह, गुड्डू सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित हुए थे । संवाददाता-विवेक चौबे, updated gaurav gupta