गया- बाराचट्टी पुलिस ने सोमवार को सुबह वाहन तलाशी के दौरान nh2 पर थाना गेट के सामने पड़ोसी राज्य झारखंड की ओर से आ रही एक ट्रक से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है बाराचट्टी प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद एनएच 2 थाना गेट के सामने ट्रक में ली गई तलाशी के दौरान अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से खचाखच भरा ट्रक को जप्त किया गया है और इस दौरान चालक उत्तम पासवान पिता फौजदार पासवान को मौके पर हीं पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालक 60/67 ए फ्रुट बिलगदिया थाना – लिलुआ जिला- हावड़ा पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। पकड़े गए शराब डबल ब्लू विस्की है जो 395 पेटी कुल 3555 लीटर है श्री प्रभात ने बताया कि पकड़े गए शराब से भरी ट्रक हरियाणा से खरीद के पड़ोसी राज्य झारखंड के बरही से गया होते हुए औरंगाबाद के लिए ले जाया जा रहा था उन्होंने बताया कि नया टेक्नीक लगा कर शराब तस्करों ने ट्रक के बीचोबीच में शराब छुपा कर रखा गया था तथा चारों तरफ से चुना जैसे सामग्री रहे बोरा को सजा कर रखा गया था ताकि पुलिस को पता ना चल सके की गाड़ी में शराब है। इधर पुलिस को माने तो अब तक की शराब की सबसे बड़ी रिक्वरी है। रिपोर्ट –
वसिम अंसारी,धीरज गुप्ता, updated by gaurav gupta

loading...