महीने की यह शुरुआत भारत में लोगो के लिया माइक्रोमैक्स कम्पनी ने अपने भारत में 5 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया हे अब तो ऐसा लग रहा है कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Canvas Infinity Life को लॉन्च करने की   में लगी हुई हे है. क्योंकि इस स्मार्टफोन कोअब फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है. इस लिस्टिंग से अब हर आदमी अपने इस स्मार्टफोन की सारी खूबियों और कीमत का खुलासा कर सकता है.अब बस केवल आधिकारिक घोषणा बाकी रह गई है.

हमारे सूत्रों के मुताबिक फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक, माइक्रोमैक्स Canvas Infinity Life में 18:9 रेश्यो के साथ 5.45-इंच HD+ 1440 x 720 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है. इ स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ 64-bit MediaTek MT6737 प्रोसेसर दिया गया है.जो की बेहद ही स्मार्ट फ़ोन की खूबी हे

अगर हम बात करे की कैमरे की सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में f/2.0 अपर्चर और फेस ब्यूटी मोड के साथ 13MP Sony IMX135 सेंसर दिया गया है वहीं इसके फ्रंट में सॉफ्ट सेल्फी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नूगट पर चलेगा.और आपको बता दे की इस स्मार्टफोन की बैटरी 2500mAh की है और इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है. जो की काफी सुरक्षित हे

और हम आपको बता दे की यह फ़ोन कनेक्टिविटी के लिहाज से डुअलCanvas Infinity Life में 4G VoLTE, Wi-Fi,  सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ और GPS सपोर्ट दिया गया है. वहीं इसके रियर पैनल पर यूजर्स को फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा जोकि हर स्मार्ट फ़ोन में नहीं मिलता हे .और इस स्मार्ट फ़ोन की कीमत Canvas Infinity Life की कीमत 7,490 रुपये रखी गई है. हमे उम्मीद है कि कंपनी इसे Canvas Infinity और Canvas Infinity प्रो इन दोनों के बीच के जगह देगी. अनुभवी आँखे डेस्क न्यूज़

loading...