कांडी(संवाददाताविवेक चौबे) – प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-शिवपुर निवासी-सरयू बैठा(55 वर्षीय)की अकस्मात रात्रि में मौत हो गयी ।
विधायक प्रतिनिधि-अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा पार्टी का बूथ कमिटी गांव- गांव में बनाया जा रहा है। बूथ कमिटी बनाने व जनसंपर्क के उद्देश्य से भाजपा के कई नेता शिवपुर गांव में पहुंचे।
साथ ही अजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता -डॉक्टर इश्वर सागर चंद्रवंशी भी शिवपुर गांव में पहुंचे।
यह सूचना मिलते ही भाजपा नेता-ईश्वर चंद्रवंशी(मुन्ना)ने मृतक के पुत्र को सहयोग राशि 5,000 रुपए की नगद राशि देकर आर्थिक मदद किए।
जानकारी देते हुए अजय सिंह ने बताया कि भाजपा नेता परिजनो को संतावना देते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों के हर परिस्थिति में सहयोग किया जाऐगा ।
इस मौके पर-विधायक प्रतिनिधि-मंत्री प्रतिनिधि-ललित बैठा,सहेंद्र प्रसाद,कृष्णा सिंह, शिवपुर मुखिया-योगेंद्र राम सहित काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta