बनमनखी(पूर्णियां) – भाजपा नगर मंडल बनमनखी के विभिन्न बूथो पर प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनने का कार्यक्रम आयोजित की गई।
रविवार को 51वी बार मन की बात के जरिए देशवासियों करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल अपने आखिरी मन की बात मैं अपनी सरकार की उपलब्धियों के जिक्र के साथ नए साल के संकल्प की बात की पीएम मोदी ने कहा हमें नए साल में कुछ ऐसा करने का संकल्प लेना होगा जिससे खुद के जीवन में बदलाव के साथ साथ देश व समाज को आगे बढ़ाने में भी योगदान दे सकें 2018 में शुरू हुई अपनी सरकार की योजनाओं के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा इस साल आयुष्यमान भारत योजना का आगाज हुआ ।गुजरात में सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी लगी इस दौरान रेल के रोड ब्रिज का भी जिक्र किया प्रधानमंत्री कुंभ मेला को देश की गौरवशाली संस्कृति के प्रतीक बताया देशवासियों से अपील की कि वह प्रयागराज कुंभ जाए।इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल बनमनखी के शक्तिकेन्द मुख्य बाजार मे कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया, अभिरंजन ठाकुर, सूरज गुप्ता, साकिब अली,राजेन्दर गुप्ता,महेश पौदार,उपेन्दर राम,पंकज गुप्ता,सुभाष झा, अभिमन्यु गुप्ता, जितेन्दर कुमार, योगेन्द्रर भगत, महेश राम आदि उपस्थित हुए।