मऊरानीपुर (झाँसी)- भारतीय किसान यूनियन (भानु) की बैठक नगर अध्यक्ष प्यारेलाल बेधडक की अध्यक्षता में नवीन मण्डी मऊरानीपुर में हुई। जिसमें किसानों की ज्वलन्त समस्याओं पर किसानों ने चर्चा की। किसान नेता नीरज दीक्षित पिपरोखर ने बताया कि उर्दा तुलवाना तो सुविधा शुल्क दो तभी उर्दा तुलेगा। किसान जगदीश मथानिया ने कहा कि हमारा उर्द का सैम्पिल फेल कर दिया गया है। जबकि मेरा टै्रक्टर 15 दिसम्बर से खडा है नम्बर लगा है जिससे मेरा सैम्पिल फेल कर दिया अब मै कहा जाऊँ और क्या करुँ। जगदीश सिंह परिहार अक्सेव ने कहा कि मेरा गेहूँ 35 कुन्तल बेचा जिसका अक्सेव सोसायटी में जिसका पेमेन्ट और सिम्सार अभी तक नही दिया गया। बहुत ज्यादा गिड गिडाने पर भी नही सुनवाई हो रही। गेहूँ तुलाई केन्द्र पर दीवान चन्द्र पुत्र सीताशरण सौनकिया ने गेहूँ की तुलाई की उस समय सचिव सतीश रायकवार थे। जिस रजिस्टर में मैनें हस्ताक्षर किये और फोटो और दस्तावेज दिया। उस रजिस्टर को गायब कर दिया गया। किसान जगदीश का कहना है अब सरकारी खरीद काँटे पर माल बेचने से डर लगता है। जबकि अभी उर्द और मूँगफली बेचना चाहते है। किसान गौरीशंकर बसारी मूँगफली के 3 टै्रक्टर , 1 उर्द का है अभी तक तुला नही है। लखन लाल पुत्र कामता प्रसाद निवासी ग्राम पठा ढकरवारा 12 दिसम्बर से मण्डी में पडे है। अभी तक माल नही तुला। भाकियू (भानु) के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा कि कई दिनों से संघर्ष करने के बाद आज तक न काँटे बढे न खरीद केन्द्र से माल डिलेवर हो रहा है। किसान आखिर करे तो करे क्या। इन सभी समस्याओं को लेकर 22 दिसम्बर को मण्डी खरीद केन्द्र पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। गाँव प्रधान बुढिया ने बताया कि 13 दिसम्बर से 2 टै्रक्टर मूँगफली जिसकी तुलाई अभी तक नही हुई है। काँटें पर मौजूद कर्मचारी की कोई गलती नही है। जिले में बैठे बडे अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसान परेशान है। इस मौके पर करन सिंह निरंजन, रहीस सिंह गुढा , रोहित पाल बसारी, अवनीश शर्मा, रामसेवक शर्मा, महेन्द्र सिंह पटेल बसरिया, छिदामी प्रसाद, महेन्द्र सिंह पटेल, रामरत्न कुशवाहा, नाथूराम कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, गौरी शंकर , रामचन्द्र बुढिया, भरत सिंह गढवा, जग्गू कुशवाहा कोटरा, बिहारी कुशवाहा चिमन्दवारा, पवन पटेल गढवा , रतीराम गुढा, मनमोहन गढवा, खेमचन्द्र रतौसा, रघुवीर साहू खरका, घर्मजीत यादव खरका, उदयभान खनुआ, अवधेश सिंह, रामाधार निषाद आदि सैकडों किसान मौजूद रहे। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta