मऊरानीपुर (झाँसी) – भारतीय किसान यूनियन (भानु) के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में सैकडों किसानों ने प्रदेश व्यापी लगातार कर रहे धरना प्रदर्शन की कडी में बारहवें दिन मारकुँआ (गरौठा रोड के किनारे ) धरना प्रदर्शन किया।

और अपनी माँगों के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी गरौठा के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिलाधिकारी झाँसी एवं उच्चतम न्यायालय (नईदिल्ली) के लिये थानाध्यक्ष गरौठा को सौपा। जिसमें किसानों ने अपनी माँगों में बताया कि देश के समस्त किसानों का सरकारी ऋण माफ किया जाये। 60 वर्ष के ऊपर के किसानों को पाँच हजार प्रतिमाह पेंशन दिया जाये। बुन्देलखण्ड के किसानों की फसलों को अन्ना जानवरों से बचाया जाये। हर न्याय पंचायत स्तर पर गौशाला का निर्माण कराया जाये। किसानों की फसलों का बाजिब दाम दिया जाये। किसान आयोग का गठन किया जाये। बुन्देलखण्ड में लगातार पाँच सालों से प्राकृतिक आपदाओं के चलते किसान कभी ओलावृष्टि , कभी अतिवृष्टि , सूखा के चलते किसानों की फसलों की पैदावार बहुत कम हुई इस कारण यहाँ का किसान भारी कर्ज में दबा होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर है। इसलिये बुन्देलखण्ड के किसानों पर सरकार विशेष दया करते हुये यहाँ के किसानों के बिजली बिल और केसीसी कार्ड तुरन्त माफ कर दिया जाये। तहसील गरौठा सहित झाँसी जिले की सभी तहसीलों के किसानों का फसली बीमा का प्रीमियम रबी एवं खरीफ फसलों का बीमा प्रीमियम को काटा जाता है। लेकिन फसल नष्ट होने पर फसल का बीमा नही दिया जाता है। इसलिये बीमा कम्पनियां को आदेशित किया जाये कि किसानों का फसली बीमा दिया जाये। रवि फसल की बुआई का समय है। ग्रामीण आँचलों में 24 घण्टे बिजली दी जाये पर्याप्त पानी की व्यवस्था करायी जाये। एवं खाद बीज की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करायी जाये। कृषि मण्डियों में किसानों का उत्पीडन न किया जाये। तहसीलों , बैंकों एवं कृषि मण्डियों को दलालों से मुक्त कराया जाये। इस मौके पर बेघडक प्यारेलाल ,हरिश्चन्द्र मिश्रा, सरमन लाल विश्वकर्मा, मनोज पाठक, विजय सिंह सेंगर, विनील पाँचाल, महेश, मनोज सिंह परिहार, सुदामा प्रसाद, गोपाल दास, रामाधार निषाद, लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा, मुकेश सेंगर, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत भूपेन्द्र सिंह, महेन्द्र िंसंह, शाहरुख खान, रामचन्द्र बुढिया, अयोध्या प्रसाद तिवारी, हरगोबिन्द यादव, प्रेमचन्द्र यादव, रज्जन सिंह सैपुरा, भोले सेंगर, दौलतराम आर्य, बैजनाथ पांचाल, सत्तवीर सिंह राजपूत, किशोरी लाल यादव, अतिबल सिंह, राघवेन्द्र सिंह, रमेश यादव, लाखन सिंह, दशरथ श्रीवास, मानवेन्द्र सिंह सैपुरा, जयराम कुशवाहा मारकुँआ आदि सैकडों किसान मौजूद रहे। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।updated by gaurav gupta

loading...