मऊरानीपुर (झाँसी) – भाकियू की बुन्देलखण्ड स्तरीय किसान पंचायत का हुआ आयोजन तहसीलदार के माध्यम से, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी झाँसी का कराया ध्यान आकृष्ट कार्यक्रम में समस्याओं को लेकर खूब गरजे किसानकिसानों ने दिया अल्टीमेटम माँगें पूर्ण न हुयी तो होगा उग्र
आन्दोलन बुन्देलखण्ड अध्यक्ष ने जिला अध्यक्षों एवं मण्डल अध्यक्षों को शॉल एवं श्रीफल से किया सम्मानित, भाकियू (भानु) के तत्वाधान में गौरेया इंटर कॉलेज प्रागंण गैराहा ब्लॉक बंगरा जिला झाँसी में बुन्देलखण्ड स्तरीय किसान महापंचायत में पूरे बुन्देलखण्ड के किसानों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। पंचायत के मुख्य अतिथि पवन कुमार आगरा प्रदेश प्रभारी (उ. प्र.) रहे। उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता शिव प्रताप सिंह (आगरा) रहे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हीरा सिंह भदौरिया (बाँदा) , ठा. प्रताप सिंह बुन्देला राष्ट्रीय महासचिव (झाँसी) अति विशिष्ठ अतिथि रहे। बुन्देलखण्ड जिले का नेतृत्व कर रहे ललितपुर जिले के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र प्रताप सिंह (वॉवी राजा) झाँसी जिला अध्यक्ष केशव सिंह परिहार, बाँदा जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह महोबा जिला अध्यक्ष पं. राज किशोर तिवारी, हमीरपुर जिला अध्यक्ष रामबाबू अवस्थी, चित्रकूट धाम आशीष रघुवंशी, सचिव बाँदा मण्डल हरिश्ांकर राजपूत जिला प्रभारी बाँदा सन्तोष श्रीवास्तव , बुन्देलखण्ड वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. बलवीर सिंह बुन्देला, बुन्देलखण्ड मीडिया प्रभारी एस. के. सिंह भदौरिया, जयराम सिंह बाँदा, , चित्रकूट धाम मण्डल राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी झाँसी मण्डल अध्यक्ष पी. एन. द्विवेदी कार्यक्रम में किसानों की समस्याओं पर अपने जिले की समस्या भाषण में रखी। अन्य वक्ताओं में अरुण सिंह ने आभार व्यक्त किया। नवाव सिंह परिहार चौकरी ने पंचायत का सफल संचालन किया। किसानों की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी झाँसी को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा। कार्यक्रम में समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हीरा सिंह भदौरिया ने किसानों के संगठन मजबूत करने पर बल दिया। प्रताप सिंह बुन्देला ने बुन्देलखण्ड के अन्दर किसानों का उत्पीडन बिल्कुल नही होने का कहा। प्रदेश प्रभारी पवन ठाकुर ने कहा अगर किसानों की समस्या जल्द हल नही हुई तो फिर झाँसी में राष्ट्रीय पंचायत बुलाई जायेगी। और फिर किसी को नही बक्शा जायेगा। राष्ट्रीय पंचायत में पूरे देश का किसान भाग लेकर प्रदेश प्रवक्ता शिवप्रताप सिंह आगरा ने कहा अगर 2019 तक किसानों का कर्ज माफ नही होता तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा। कार्यक्रम में कई हजारों किसानों ने भाग लिया। पंचायत की अध्यक्षता एवं नेतृत्व कर रहे बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने बुन्देलखण्ड से आये सभी जिला अध्यक्षों का सभी मण्डल अध्यक्षों को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया। साथ में सभी को ईमानदारी से किसानों के हक के लिये लडाई लडने का मंत्र दिया। और अपने वक्तव्व में कहा अगर सरकार हम लोगों की नही सुनती तो हम लोग रोड पर उतर कर शासन प्रशासन की नाक में दम कर देगें। पंचायत में उमा निरंजन एमएलसी भी मौजूद रही। उन्होनें अपने वक्तव्व में कहा किसानों के साथ सदैव खडी हूँ। किसानों का उत्पीडन नही होने दिया जायेगा। इस मौके पर हरचरण लिटौरिया, महेन्द्र पाल सिंह भदौरिया, कृष्ण पाल सिंह, बडडे, शिव श्ांकर सिंह, वीरपाल सिंह, सतेन्द्र सिंह भदौरिया, सत्यपाल सिंह, सुरेश बबेले, अंकू राजा, राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सुखराम प्रधान, कृपेन्द्र सिंह पठा, गोबिन्द सिंह, गंगा सिंह, भूपेन्द्र सिंह परिहार, बैजनाथ पांचाल, रामाधार निषाद, प्यारे लाल बेधडक, रामचन्द्र बुढिया, हरिश्चन्द्र मिश्रा, कमलेश सिंह, दौलत राम, मनोज पाठक, नथ्थू िंसंह तोमर सहित हजारों किसानों ने भाग लिया। पं. प्रमोद चतुर्वेदी ने संचालन किया। रामाधीन आर्य एण्ड पाट्री ने साँस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।