पटना – राष्ट्रीय जनता दल के युवा सम्राट भवेश प्रसाद यादव ने कहा कि बालिका गृह कांड से पूरा बिहार शर्मसार है. इससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर काला दाग लग गया है. और उन्होंने कहा कि अब
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो राजद उनके इस्तीफा तक आंदोलन चलाएगा.
भवेश यादव ने यह भी कहा कि इस घटना के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद पर चेहरा दिखाने लायक नहीं रहे. सहयोगी दल ही खुलकर विरोध पर उतर गए हैं. पिछले दिनों राजग के प्रमुख सहयोगी रालोसपा सुप्रीमो केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि नीतीश कुमार को आने वाले दिनों में खुद ही पद से हट जाना चाहिए.
वहीं भाजपा के वरीय नेता सीपी ठाकुर भी बालिका गृह यौन हिंसा के मामले में आहत हैं. वह आरोपित मंत्री से इस्तीफा मांग रहे हैं. घटना को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी हुई है. राजद ने तो पहले ही इनको नकार दिया है. और राज्य के सहयोगी भी इनको नकार रहे हैं.
भवेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिखावा करके खुद मानते हैं. कि मुजफ्फरपुर की घटना बहुत शर्मनाक है. अब उनको और किस शर्मनाक घटना का इंतजार है? जिस तरह उन्होंने रेल मंत्री रहते ट्रेन दुर्घटना के बाद इस्तीफा दे दिया था. उस तरह बालिकाओं के साथ सरकारी संरक्षण में हुए घिनौने कृत्य के लिए तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि राजद इस पर चुप नहीं बैठने वाला 9 अगस्त को राजद प्रदेश स्तर पर जन आंदोलन का ऐलान करेगा. जब तक वह पद से नहीं हटते और बच्चियों को इंसाफ नहीं मिलता तब तक आंदोलन जारी रहेगा|updated by gaurav gupta