गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – चांदचौर सिजुआर भवन में बनारस से आए नाम चीन कलाकारों की जुगलबंदी प्रस्तुति कि, जिसमे तिन ताल वादन की शुरुआत से बनारस की उठान की बोल बजते हुए उसकी लयकारी और बनारस घराने की कायदा, प्ल्टा,टुकड़ा,नधीं धिन,धधींन नडा़ की बोल बजाकर तालिया बजाने पर मजबूर कर दिए कलाकारों ने और धिक धिन तिरकीट धिन धिक तधी गिधी नाड़ा प्रचलित कायदा को बखुबी तरीके से बजाकर श्रोताओ में गर्मी की लहरें भर दिये,गया जी की इस शहर में संस्था सुर सलिला के खास पहल की जा रही है। बनारस घराना के सुप्रसिद्ध तबला वादक पण्डित राज कुमार मिश्र,राहुल मिश्र तबला जुगलबंदी और पंडित धर्मनाथ मिश्र व पण्डित राजन सिजुआर की गायन प्रस्तुति हुई एवं गया जिला के तमाम संगीत प्रेमियों ने इस कार्यक्रम में तबला वादन का आनंद मे डूब ग्रे,इस कार्यक्रम की शुरुआत तबला वादन से किय गया। updated by gaurav gupta