कांडी(संवाददता-विवेक चौबे) -प्रखण्ड क्षेत्र के गरदाहा में स्थित खेल के मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी व भारतीय जनता पार्टी-बजेंद्र कुमार पाठक जी रहे।उपस्थित गणमान्य लोगों के द्वारा श्री पाठक जी को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।बजेंद्र पाठक एवं श्याम बिहारी दुबे ने इस मैच का उदघाटन फीता काट कर किया।इस अवसर पर श्री पाठक ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल भी अति आवश्यक है। वो भी फुटबॉल खेल से शरीर में फुर्ती तो आता ही है,किन्तु खेल से खिलाड़ियों के नाम के साथ साथ प्रखण्ड व जिले का भी नाम रौशन होता है।

वहीं योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष-बिपुल धर दुबे ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि फुटबॉल एक प्रसिद्ध खेल है। साथ ही कहा कि यह खेल का मैदान बहुत ही उबड़ खाबड़ है। यदि किसी खिलाड़ी को चोट पहुंच जाए तो नजदीकी कोई अच्छा अस्पताल भी नहीं है।

बताते चलें कि यह फुटबॉल मैच दो पंचायतों -हरिहरपुर व गाड़ाखुर्द के बीच खेला गया। दो एक से हरिहरपुर ने मैच जिता है। मैच आकर्षक रहा।दोनों पंचायत की टीम के खिलाड़ियों के द्वारा अच्छा खेला गया।

मौके पर-मुख्य अतिथि के साथ भाजपा सदस्य-बिपिन तिवारी,झारखण्ड यूथ ब्रिगेड केंद्रीय महासचिव-संजय पाण्डेय,जीप सदस्य-हसन रजवार,मुखिया प्रतिनिधि-नीरज सिंह, रानाडीह मुखिया-कृष्णा दास, घटहुआँ कला उप मुखिया-अजीज अंसारी,दिलीप पाण्डेय,शिव साह सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...