गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बौद्ध महोत्सव 2019 की तैयारी को लेकर समाहरणालय अवस्थित अपने प्रकक्ष में बैठक की गई इस बैठक में उन्होंने बताया कि सभी कलाकारों का चयन करते हुए सभी कलाकारों से लाइजनिंग कर लेने का निर्देश दिया औरउन्होंने कहा कि जितने भी फॉरेन टूरिस्ट आएंगे उनके लिए पर्याप्त व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें और दोमुहान से कालचक्र मैदान तक के रोड के दोनों साइड सजावटी सामान से सजावट कराने का निर्देश नगर पंचायत बोधगया को दिया गया और दोमुहान अवस्थित द्वार को पेंटिंग कराने का भी निर्देश नगर पंचायत बोधगया को दिया गया हैं जगह-जगह पर हाई मास्ट लाइट लगाने का भी निर्देश दिया हैं नगर पंचायत बोधगया को निर्देश दिया गया कि बोधगया अवस्थित होटल मैनेजरो के साथ बैठक कर विदेशी पर्यटकों को समुचित व्यवस्था कराना भी सुनिश्चित करें और बोधगया के क्षेत्रों में पर्याप्त साफ सफाई करवाने का भी निर्देश दिया गया पेयजल,शौचालय कालचक्र मैदान के अलावा बोधगया के प्रमुख चौराहों,सड़कों पर भी प्रीपेड शौचालय बनवाने का निर्देश दिया गया इस बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि चार स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाया जाता है जिसमें निगमा मोनेस्ट्री, कालचक्र मैदान,नोट बन, तिब्बती मिनिस्ट्री।जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी मेडिकल कैंपों में बोर्ड लगवाने का भी निर्देश दिया जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जगह जगह पर साइनएज लगाना सुनिश्चित करें। इस बैठक में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी,अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा, नगर आयुक्त नगर निगम,सिविल सर्जन,जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...