गया- विश्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त जगह बौधगया में फिर से एक बार फिर से बुद्धिस्ट थाई भारत सोसाइटी मुख्य बुद्ध मंदिर के निकट बोधगया तीन गुरुजी रत्नेश्वर चकमा,दो भंते के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया। पीड़िता गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जाती है दर्ज किए केस में बताया गया है कि अरसे से यौनाचार उक्त भंते द्वारा किया जा रहा था आरोपित भंते में रत्नैश्वर चकमा,छोटे भंते और एसी लामा है जो तिनो बुद्धिस्ट थाई भारत सोसाइटी से जुड़े हैं बौद्ध गया पुलिस के मुताबिक कोर्ट के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई है पीड़िता का बयान 164 के तहत न्यायलय दर्ज कराया गया है वही मेडिकल जांच कराई गई और इस मामले के संदर्भ में उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ लगे आरोप की जांच की जा रही है और *इस मसले को तिन महीने से उपर पिड़िता का कोई सुनवाई नहीं हुई उसकी बात नहीं सुनी गई जब वत्सला निर्भया शक्ति ने इस मामले को जाना तो थाना भी गयी तो कोई ध्यान नहीं दिया गया फिर वत्सला निर्भया शक्ति की संस्थापिका जब न्यायलय का दरवाजा खटखटाया तब आदेश मिला तब गया पुलिस ने केस दर्ज किया लेकिन अभी तक किसी बडी करवाई नहीं की गई, इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है कहना है वत्सला निर्भया शक्ति के टिम को और इस मामले को लेकर वात्सली निर्भया शक्ति संस्था की संस्थापिका सत्यवती कुमारी गुप्ता पीडिता के परिवार के साथ दिखी इस पुरे मामले को प्रकाश में लाने के लिए सत्यवती गुप्ता की पहल पर पिडीत परिवार कानुनी करवाई की गई।रिपोर्ट – धीरज गुप्ता, updated by gaurav gupta

loading...