बेगूसराय बखरी :-शहीद पिंटू की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी देश से आतंकवाद का सफाया निश्चित उक्त बात जम्मू कश्मीर के आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हुए भारत मां के वीर सपूत बिहार कि शान और राटन पंचायत की जान शहीद पिंटू सिंह के आवास पर राज्य सभा सांसद डां० राकेश सिन्हा ने शोकाकुल परिवार के लोगों को बोलकर उनके पीड़ा को कुछ कम किए
इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, बेगूसराय खगड़िया एमएलसी रजनीश कुमार,बखरी विधानसभा के पूर्व विधायक रामानंद राम , बेगूसराय संघ संचालक मनोरंजन वर्मा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो.साकिब जया , प्रखंड उपप्रमुख अमित कुमार देव, गंगा डेयरी के संचालक सर्वेश सिंह, इंटरनेशनल स्कूल संचालक अजय कुमार सहित हजारों बीजेपी एवं एनडीए के लीडर और कार्यकर्ताओं ने शहीद पिंटू सिंह के आवास पर पहुंच कर शहीद पिंटू सिंह के शहादत पर शोक संवेदनाएं व्यक्त किए।
साथ ही राज्यसभा सांसद डां० राकेश कुमार सिन्हा, ने शहीद पिंटू सिंह के पुत्री आरोही उर्फ पीहू को गोद लेकर लाड प्यार करने के साथ उन्होंने परिवार के लोगों को आश्वासन दिए कि हम शहीद पिंटू को तो लौटा नहीं सकते भारत मां पर पिंटू का कर्ज है हम अपनी जान देकर भी उनकी शहादत को पूरा नहीं कर सकते उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी हमें बहुत अफसोस है कि हम उनकी श्रद्धांजलि में सम्मिलित नहीं हो पाए उसके लिए आप लोगों से माफी मांगता हूं। साथ ही हम आपके हर पल हर कदम पर आपके साथ हूं यह राटन की धरती ध्यानचक्की का हमारा राष्ट्र कर्जदार बना रहेगा यह माटी सिर्फ पिंटू सिंह को नहीं खोया है बलिक भारत मां के वीर सिपाही को खोया है। साथ ही इनके बलिदान का बदला भारत में छुपे आतंकवाद और पाकिस्तान से हमारे सैनिक लेकर रहेंगे तभी हमारे देश के वीर शहीद सैनिकों के आत्मा को शांति मिलेगी ।सरकार से मैं मांग करूंगा कि पिंटू सिंह के परिवार को हर संभव सुविधा प्रदान करें इनके घर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दें ,साथ ही मैं तमाम ग्राम वासियों को आश्वासन देता हूं की आपके पंचायत में इस ध्यान चक्की ग्राम में शहीद पिंटू सिंह के नाम से वाचनालय का निर्माण का शिलान्यास हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार जो क्रियाकर्म होता है उनके तेरवीं कार्यक्रम पर करूंगा, जिसकी लागत ₹2500000 होगी, साथ ही मैं अपनी निजी कोष से पिंटू सिंह की लाडली इस भारतवर्ष भारत देश की बेटी की शिक्षा ग्रहण करने हेतु मैं 12वीं तक प्रत्येक माह 3000 रुपए महीने की राशि खाते में दूंगा ,साथ ही मैं बगरस चौक पर शहीद पिंटू सिंह का स्मारक बनाने का प्रयास करूंगा । एक पत्रकार के द्वारा यह पूछा गया कि कल शहीद पिंटू सिंह के श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी एवं जदयू की कोई भी बढ़िया लीडर नहीं पहुंचे उन्होंने भावुक शब्दों में बोले की हमें इस बात का समझ नहीं आता कि लोग सैनिक की शहादत पर भी राजनीति करने लगते हैं अभी हमारे भारत मां के वीर सपूत पिंटू की श्राद्ध कार्यक्रम भी समाप्त नहीं हुआ और लोग झूठी राजनीतिक गंदी राजनीति करने लगे हां मैं मानता हूं कि कल मैं नहीं आ सका मैं बहुत दूर था जैसे ही मुझे पता चला मैं सहित पिंटू सिंह के परिवार के दुख की घड़ी में कदम से कदम मिलाने के लिए पहुंचाl
इस शोक की घड़ी में गंगा डायरी के संचालक बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सर्वेश सिंह ने कहा हम अपनी ओर से गंगा डायरी में पिंटू सिंह के परिवार के किसी एक सदस्य को जॉब देना चाहता हूं अगर आप लोग हमारे गंगा डायरी में जॉब करेंगे तो मैं समझूंगा कि मैं धन्य हो गया।
इस मौके पर इंटरनेशनल स्कूल के संचालक अजय कुमार अपने खर्च से एक बच्ची को इंटरनेशनल स्कूल बेगूसराय या मुजफ्फरपुर में पढ़ाई का पूर्ण खर्चा देने का वादा किया।
इस दुख की घड़ी में बेगूसराय खगड़िया एमएलसी रजनीश कुमार ने सबसे पहले पिंटू सिंह के श्रद्धांजलि पर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोगों से माफी मांगे और साथ में नम आंखों से कहा कि मैं उनके बलिदान कभी नहीं भूल पाऊंगा, और चाह कर भी मै उनके बलिदान का कर्ज नहीं उतार सकते लेकिन मैं अपने निधि कोष से बगरस चौक पर शहीद पिंटू सिंह का स्मारक आचार संहिता लगने से पहले निर्माण करने का वादा करता हूं। इस दुख की घड़ी में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने परिवार के लोगों को अस्वस्थ क्या कि सरकार के द्वारा जो भी सुख सुविधा राशि देने का प्रावधान है उसे हम लोग विशेष पहल कर जल्द से जल्द दिलाने का काम करेंगे,अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा जिला मो.साकिब जया ने परिवार के लोगों को आश्वासन दी की वीर सपूत तो अब भारत मां की गोद में चले गए लेकिन हम लोग का प्रयास रहेगा कि भविष्य में शहीद पिंटू के लिए जो भी हमारे दल के कार्यकर्ताओं एवं सरकार पहल कर रही है वह स्व समय दें साथ ही हम तमाम भारतवासी इस परिवार के कर्जदार हैं l
इस मौके पर बहुत से गणमान्य दुख प्रकट करते हुए पिंटू सिंह के परिवार के दुख के घड़ी में साथ देने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने का वादा किया
इस मौके पर भाजपा महामंत्री राजीव कुमार बर्मा, सिद्धेश आर्य, बीजेपी कार्यकर्ता गौतम सिंह राठौड़, आरएसएस कार्यकर्ता राकेश कुमार , लोजपा प्रखंड युवा अध्यक्ष पंकज पासवान। रिपोर्ट – संवाददाता तनवीर हसन, Updated by gaurav gupta

loading...