जानकीनगर(पूर्णियां) – पार्टी विस्तार के लिए बुथ स्तर पर जन अधिकार पाटीं को मजबूत करने को लेकर पूणियाँ लोकसभा क्षेत्र के सभी पंचायत में कार्यकर्ताओं का बैठक किया जा रहा है।आगामी लोकसभा चुनाव में संभवत पप्पु यादव पूणियाँ लोकसभा

क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। आज बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के मोहनिया के पंचायत भवन में जाप कार्यकर्ताओं का बैठक हुआ बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता मुन्ना यादव एवं दीपक यादव ने किया बैठक को संबोधित करते हुए आलोक अकेला ने बताया कि जब पप्पू यादव जी पूणियाँ के सांसद थे तो सदर अस्पताल पूणियाँ में एक्स-रे,अल्ट्रासाउंड, सी टी स्कैन, एवं बल्ड जाँच की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहता थी । और 24 घंटे में कम से कम 20 घंटे बिजली रहती थी ।लेकिन आज सदर अस्पताल एवं बिजली के समस्या से पूणियाँ लोकसभा क्षेत्र के आम जनता परेशान है ।बैठक के दौरान बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के मोहनिया पंचायत के दजनों युवा एवं महिलाऔं ने जन अधिकार पाटीं के संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव जी के जन सेवाओं का सराहना किया और जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया । दिलखुश गुप्ता,पप्पू यादव, आशीष कुमार, मंटू यादव,प्रणव राज,आशीष कुमार, संजीव राम,मनीष पासवान, भवेश साह, बिजेन्द्र राम सहित दजनों युवा एवं जिविका संगठन के सीएम गौरी देवी के नेतृत्व में राजमेन देवी, रेणु देवी, मीना देवी, ऊमिला देवी, मंजुला देवी,सोनी देवी, बबली देवी, संगीता देवी सहित दजनों महिलाऔं ने जन अधिकार पाटीं(लो0) का सदस्यता ग्रहण किया ।
बैठक में मुख्य रूप से जवाहर पासवान जिलाध्यक्ष महादलित प्रकोष्ठ ,जिला महासचिव पप्पू यादव, वरिष्ठ नेता गोपाल सिंह, युवा परिषद् प्रखंड अध्यक्ष विनय भारती, अनिल आनंद, बबलु शमाॅ, अभय कुमार, सहित दजनों जाप कार्याक्रत्ता बैठक में शामिल हुए!! रिपोर्ट-अंशु कुमार, updated by gaurav gupta

loading...