संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी: झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ (झासा) के निर्दशानुसार कांडी सीओ मो. असलम व बीडीओ गुलाम समदानी ने काला बिल्ला लगाकर बुधवार को अपने कार्यों का निष्पादन किया। जानकारी देते हुए कांडी सीओ मो. असलम व बीडीओ गुलाम समदानी ने बताया कि झासा के निर्देश पर हमलोग 20 जनवरी तक अपनी मांग के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। 20 जनवरी तक हमलोगों का मांग सरकार पूरा नहीं करती है तो झारखंड प्रशासनिक सेवा संवर्ग के सभी पदाधिकारी चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि झासा की सरकार से 15 सूत्री मांग है , जिसमें प्रीमियम सर्विस डिमांड पूरा कराना, झारखंड प्रशासनिक पद का लंबित प्रमोशन दिलाना, प्रीमियम सेवा लागू करना, चिकित्सा भत्ता 1000 से हटाकर चिकित्सा बीमा लागू कराना, अंचल गार्ड का व्यवस्था कराना सहित अन्य मांग शामिल है।updated by gaurav gupta