मधेपुरा – कुमारखंड प्रखंड के खुर्दा स्थित सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सल बीएड कॉलेज परिसर में मंगलवार को सिंघेश्वर विधानसभा प्रशिक्षण सह कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता व संचालन खुद कांग्रेस सुपौल लोकसभा सांसद सह कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत रंजन ने किया। बैठक में मौजूद सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा आज बीजेपी सरकार में मंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों पर बीजेपी सरकार चुप्पी साधी हुई हैं। कांग्रेस सरकार शासनकाल में राफेल लड़ाकू विमान डिल 5 सौ करोड़ में हुआ था। आज बीजेपी की केंद्र सरकार ने यह डिल 16 सौ करोड़ में किया है। इसे देश को काफी नुकसान हुआ है। भारत की अनुभवी कंपनी एचएएल जो भारत के लिए 70 साल से कार्य कर रही है , इसे नहीं देकर अप्रशिक्षित कंपनी जो अनिल अंबानी की है ।उस कंपनी को दिया गया है। जो देश के सबसे बड़े कारोबारी है। इससे यह साबित होता है , कि देश को बीजेपी सरकार पूंजीपतियों को सबल बनाने पर तुली है। बीजेपी सरकार ने नोटबंदी कर देश को कई साल पीछे कर दिया है। उज्जवल गैस योजना से गरीब व्यक्ति को परेशान कर रहे हैं ,जो गैस कांग्रेस सरकार में ₹410 में मिलती थी । आज बीजेपी सरकार में गैस ₹810 में मिल रहा है। देश को जाति धर्म के नाम पर बांटने का काम बीजेपी सरकार कर रही है। कांग्रेस सरकार शासनकाल में गरीबों के लिए जो लाभकारी योजना बीपीएल परिवारों के लिए खाद्यान्न का व्यवस्था करना, इंदिरा आवास योजना , सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना , मनरेगा जैसी लाभकारी योजना कांग्रेस सरकार ने दिया। जबकि बीजेपी ने देश के लिए मंहगाई, भ्रष्टाचार,नोटबंदी लाकर देश को बर्बाद करने का काम किया है।जो हमेशा 36 इंच सीना का बात करता था आज वो इतनी सुरक्षा के वावजूद धमकी से डर गया।आम लोग जो बिना सुरक्षा के घूमते है वे ज्यादा ताकतवर है शायद,इस बात से पता चल रहा है। नरेंद्र मोदी ने कहां नोटबंदी से आतंकवाद, जालीनोट, ब्लैकमनी , भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। जबकि इसका उल्टा हुआ ।इससे आतंकवाद को बढ़ावा मिला है ,आतंकवाद से ज्यादा देश के सैनिक शहीद हुए हैं। जनधन योजना के तहत 32 करोड़ खाता खोलें जिसमें एक पाई भी रुपया नहीं आया। सरकार ने चुनाव के वक्त वादा किया था हर व्यक्ति के खाते में 15,15 लाख रुपये दिए जाएंगे। मोदी सरकार ने लोगों को ठकने का काम किया। ऎसे निकमी सरकार की एक-एक खामियाजा को लोगों के बीच जाकर समझाना सभी कार्यकर्ताओं की पहली प्राथमिकता है। बैठक का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जो कार्य हुआ है। उसे लेकर गांव गांव जाकर लोगों को जागरुक करना है। दुर्गा पूजा के बाद पर प्रखंड स्तर पर आम सभा किया जाएगा। इसके लिए सभी कार्यकर्ता जोर शोर से तैयारी शुरू करने पर विचार किया। पंचायत वार नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों को जागरुक करना है। 11 या15 सदस्य का कमेटी गठन कर प्रखंड वार कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां से आम नागरिकों को अवगत करानी है। साथ ही केंद्र की बीजेपी सरकार की नाकामी को लोगों के बीच पहुंचकर जानकारी देनी है। मौके पर यूथ कांग्रेस सुपौल लोकसभा अध्यक्ष विनोद यादव, सांसद प्रतिनिधि रमेश रमन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, अनिल कुमार सिंह, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, पिंटू यादव, मोहम्मद यूनुस खान, अरविंद यादव, राजकुमार, राहुल कुमार रंजीत कुमार इसराफिल सैकड़ों कार्यकर्ताओं मौजूद थे। चंचल कुमार की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...