गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जनता दल यूनाइटेड कार्यालय पटना में आज नगर निकाय की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष रंजीत प्रभाकर यादव के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने उपस्थित सभी प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को पार्टी का रीढ़ बताते हुए मजबूती से काम कर संगठन को और मजबूत करने एवं आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को तैयार करने को कहा एवं जिला में नियमित बैठक कर लोगो के समस्या का निष्पादन एवं नेता नीतीश कुमार के योजनाओं से लोगो को रूबरू करवाने का सुझाव दिया जिससे अधिक से अधिक लोग दल से जुड़ सके और पार्टी को मजबूत कर सकें इस बैठक में मौजूद पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चन्दन कुमार यादव ने कहा कि आने वाले निकाय के चुनाव दलगत होने की संभावना हैं इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता और निकाय से जुड़े जनप्रतिनिधियों को इसके लिए अभी से तैयार रहना चाहिए ताकि हम सब मिल कर निकाय चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन कर सके और अधिक से अधिक महापौर,उपमहापौर,नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,पार्षद राज्य भर से जीता कर ला सकें और बिहार के लोकप्रिय नेता नीतीश कुमार जी के हाथों के निकाय के स्तर पर भी मजबूत कर सकें।आने वाले निकट समय में ही जदयू नगर निकाय को और भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती हैं इसके लिए सभी साथी स्वयं को मजबूत करते हुए पार्टी को भी मजबूत करें और आने वाले सभी चुनाव को तैयार रहें,बहुत जल्द नगर निकाय प्रदेश से जिला स्तर तक संगठन की समीक्षा कर प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में विस्तार करेगा।इस बैठक में उपमहापौर विभा देवी,नितिन कुमार, जितेन्द्र कुमार सिंह,अनिता मिश्रा,कामिनी झा,जितेन्द्र यादव,मामला द्विवेदी,प्रदीप जैसवाल,कन्हाई पटेल,विजय प्रकाश,कौशर राजा,विनय यादव,सुजीत चंद्रवंशी,कुन्दन सिंह,शशि चौधरी,राजकुमार,शक्ति पासवान के अलावा सैंकड़ो के संख्या में निकाय जनप्रतिनिधियों,प्रदेश पदाधिकारी,जिला अध्यक्ष एवं कार्यसमिति के सदस्य ने भाग लिया। updated by gaurav gupta