गया- ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी लाइन एरिया परिसर में स्थित 27 बिहार बटालियन एनसीसी का वार्षिक निरीक्षण बुधवार को गया ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सुधीर कुमार ने किया। एनसीसी लाइन एरिया में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर को विभिन्न कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।निरीक्षण मौके पर उपस्थित शैक्षिणक संस्थानों से आए एनसीसी अधिकारियों ने अपने यहां चल रहे एनसीसी से संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सुधीर कुमार ने एनसीसी के अधिकारियों व प्रशिक्षक को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए बताया कि युवाओं से देश को काफी उम्मीद है। युवा बेहतर ढ़ंग से प्रशिक्षण लेकर देश और समाज की सेवा करें। उन्होंने ने कहा कि हर वर्ष एनसीसी की ओर से प्रशिक्षण देने के बाद परीक्षा आयोजित की जाती है। इसमे बेहतर करने वाले कैडेट को प्रमाण पत्र दिया जाता है। प्रमाण पत्र के आधार पर कई सरकारी सेवाओं के चयन के लिए आयोजित परीक्षा में बोनस अंक मिलता है। बताया कि हर वर्ष ग्रुप में कैडेटों को प्रोत्साहित कराने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। मौके पर उपस्थित 27 बिहार बटालियन के एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दीपचंद ने वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंचे बिग्रेडियर सुधीर कुमार का स्वागत करते हुए अच्छा कार्य करने का भरोसा दिलाया।इस मौके पर एडम अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हरनेक सिंह, जेसीओ सहित एनसीसी पदाधिकारी मौजूद थे।रिपोर्ट – धीरज गुप्ता,प्रकाश कुमार की रिपोर्ट

loading...