पटना – राजद के युवा सम्राट भवेश प्रसाद यादव ने बिहार को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की है. भवेश यादव ने सूखे की स्थिति से निपटने को लेकर सरकार पर समय रहते काम नहीं करने का आरोप लगाया. भवेश यादव ने कहा कि अगर इस आशंका को लेकर सरकार सजग रहती तो राज्य में आज किसानों के लिए यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती.
इस मामले पर विधानसभा में भी तेजस्वी जी ने राज्य में सूखे के कारण उत्पन्न स्थिति पर सरकार पर निशाना साधा, भवेश यादव ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा की बिहार राज्य में सूखे के कारण उत्पन्न स्थिति का जिम्मेदार कौन होगा ?
मानसून की बारिश समय पर नहीं होने से किसानों की हालत खराब है. और इसे लेकर सरकार बिल्कुल गंभीर नहीं है, उन्होंने कहा कि बिहार सरकार आज आंकड़े पेश कर रही है. अगर यही कुछ समय रहते किया गया होता तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती, उन्होंने कहा कि बिहार में 53 फ़ीसदी कम बारिश हुई है. सरकार चाहती तो 45 फ़ीसदी से कम बारिश पर ही सूखाग्रस्त घोषित कर सकते थे. लेकिन उन्होंने नहीं किया सरकार किसानों के लिए कुछ नहीं कर रही है. और उन्होंने कहा कि बिहार को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर केंद्र सरकार से सहायता मांगी जानी चाहिए. जिससे यहां के किसानों को राहत मिल सके. इस क्रम में भवेश यादव ने पालतू पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करने की भी मांग की है|updated gaurav gupta
बिहार को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए: भवेश यादव
loading...