छातापुर(सुपौल) – बाजार स्थित हनुमान मंदिर के पास एसएच 91 पर बुधवार को स्कार्पियो और बाइक की टक्कर आमने सामने से हो गयी। स्कार्पियो चालक के सूझ बूझ के कारण बाइक चालक समेत स्कार्पियो पर सवार सभी बाल बाल बच गये। जानकारी अनुसार वार्ड 16 निवासी कन्हैया शर्मा का पुत्र संत कुमार अपनी बाइक से बस स्टैंड की तरफ तेज रफ्तार में जा रहा था। उधर, मुरलीगंज से वीरपुर की ओर एक स्कार्पियो जा रही थी। तभी अचानक एक बाइक सवार के बगल से गुजरने के कारण बाइक चालक संत असंतुलित होकर आगे की ब्रेक लगा दिया। जिससे सामने से आरही स्कार्पियो में जोरदार टक्कर देकर उनकी पहिये के सामने आ गिरा। लेकिन स्कार्पियो चालक ने भी सूझ बूझ दिखाते हुये ब्रेक लगाकर बड़ी दुर्घटना को होने से बचा दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो बाइक सवार की एक छोटी से गलती से आज बड़ी दुर्घटना होते होते बच गयी। दुर्घटना में बाइक समेत स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हुआ। लेकिन सभी सवार बल बाल बच गये। स्कार्पियो पर दो महिला समेत एक युवक सवार थे। जबकि बाइक चालक अकेले थे। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही थी। बहरहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गयी है। एएसआई शुरेश प्रसाद ने बताया कि स्कार्पियो की क्षति की मरम्मत करवाने की बात चालक द्वारा कही गयी है।रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav