बांदा चित्रकूट में 7लाख के ईनामी
डकैत से मुठभेड़ में इंस्पेक्टर जे पी सिंह शहीद एक सिपाही घायल।
बाँदा चित्रकूट -पुलिस ने 7लाख के ईनामी डाकू बबली कोल गैंग से निही के जंगलों में हुई मुठभेड़ । खूंखार डकैत बबली कोल गैंग से पुलिस की मुठभेड़ जारी । एक पुलिस इंस्पेक्टर जे पी सिंह शहीद एक जवान के घायल होने की सूचना ।



मौके पर पहुँचे डी आईं जी ज्ञानेश्वर तिवारी एवम जिले के पांच थानों की फोर्स पहुँची और कमान संभाल लिया है।
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है बबली कोल का दायां हाथ लवलेश भी पुलिस की गिरफ्त में। मानिकपुर थाना क्षेत्र की घटना है। ःअनुभवी आंखें न्यूज ब्यूरो, बांदा।

loading...