मुरलीगंज-बलदेव लक्ष्मी उच्च माधयमिक विद्यालय मुरलीगंज में एनसीसी चयन प्रक्रिया की गई ।जिसमें सैकड़ों छात्र आए जिसमें दौर के माध्यम से एवं विभिन्न माध्यमों से उनका चयन प्रक्रिया किया गया। चयन प्रक्रिया के लिए सूबेदार रैंक के दर्शन सिंह, नायक रैंक के राजेश कुमार व एसोसिएटेड NCC ऑफिसर 17 बिहार बटालियन NCC सहरसा के दुर्गानंद प्रसाद के द्वारा किया गया। जिसमें कुल 50 छात्र -छात्राओं का चयन किया गया। जिसमें कुल 40 छात्र और 10- छात्राओं का चयन हुआ। दुर्गानंद प्रसाद ने बताया कि NCC के माध्यम से बच्चों में देश सेवा के प्रति दृढ़ संकल्प एवं अनुशासन के साथ सेना में उन्हें स्थान दिया जाता है। कई सारे NCC के बच्चे सेना में चयनित भी हो चुके हैं। वही मौके पर बलदेव लक्ष्मी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रूद्रधर झा नवल ने बताया कि NCC से बच्चों में अनुशासन एवं देश के प्रति संघर्षशील रहती है ।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जब कहीं भी नेशनल कैडेट कोर की आवश्यकता पड़ती है ,वहां यह सेवा के भाव से रात दिन मेहनत करते हैं ।मौके पर रजनीश कुमार, अजय कुमार, नित्यानंद मंडल, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार उर्फ बाबा ,राजेंद्र प्रसाद, मौजूद थे। रिपोर्ट-चंचल कुमार

loading...