बनमनखी(पूर्णिया) ।मन की बात कार्यक्रम भाजपा के बनमनखी नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रसारित मन की बात कार्यक्रम को सभी बुथो पर सुना। बूथ संख्या -102 वार्ड -10, शिक्षानगर ,बुथ अध्यक्ष अभिजीत कुमार के आवास पर आयोजन किया गया ।पीएम मोदी ने छठ पर्व पर चर्चा करते हुए कहा कि आस्था के इस महापर्व में उगते और डूबते सूर्य की पूजा होती है. दुनिया उगने वालों की पूजा करती है लेकिन छठ में ऐसा नहीं है। . छठ में प्रसाद मांगकर खाने की विशेष परंपरा रही है.। भारत की इस महान परंपरा के प्रति सभी को  गर्व होना स्वभाविक है.। छठ का पर्व प्रकृति  और उसकी उपासना से जुड़ा है। . इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश के जवानों के साथ मनाई गई अपनी दिवाली की बात भी की. साथ ही देश में खादी उद्योग के बढ़ावे पर भी चर्चा की…….
अकार्यक्रम में प्रधानमंत्री के द्वारा स्वच्छता, दीन दयाल उपाध्याय की जीवनी एवं देश की समस्या एवं विकास पर भी चर्चा हुई ।इस के आलावा नगर मंडलके सभी बूथो मे बूथ अध्यक्षो तथा बूथ प्रभारी के अलावा आम जनता दूारा कार्यक्रम को सुना गया। बनमनखी नगर मंडल के अध्यक्ष संतोष चौरसिया,अमितेश सिह,नगर महामंत्री अभिरंजन ठाकुर,नगर उपाध्यक्ष मो0 साकिब अली,महेश पौद्दार,प्रमोद सिह,उपेन्दर राम,मुकेश पान्डे,ब्रजमोहन सिह,अनिल साह,मनोज रजक,प्रकाश कुमार अम्बष्ट,चंदन गुप्ता,प्रमोद ठाकुर,ज्योतिष कुमार,विपेन्द साह,विजय कुमार,राहुल साह,राजकुमार ठाकुर,बुथ अध्यक्ष अभिजीत कुमार, भुपाल सिंह,वरुण सिंह,उपाअध्यक्ष साकिब अली,अजीत देव,राहुल कुमार,तारकेश्वर देव,बमभोला कुँवर,आलोक पाठक,महेन्दर, रजक,सानु कुमार ,कुन्दन कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुऐ ः अनुभवीआंखें न्यूज के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट ।कैमरामैन विशाल गुप्ता ।

loading...