जानकीनगर(पूर्णियां) – वार्ड सचिव संघ की प्रखंड स्तरीय महा बैठक 12 मई को भक्त प्रह्लाद मंदिर में होना हैl जिसकी मध्य नजर रखते हुए सभी वार्ड सचिवों की एक बैठक जानकीनगर थाना क्षेत्र के सभी पंचायतों के वार्ड सचिव के द्वारा जानकीनगर के दुर्गा मंदिर के प्रांगण में रखा गयाl जिसमें जानकीनगर के सभी पंचायत से आए हुए वार्ड सचिवों ने भाग लियाl अगले 12 मई को वार्ड सचिव संघ की बनमनखी प्रखंड स्तरीय महा बैठक का आयोजन किया जाएगाl क्योंकि इस आयोजन में आगे का निर्णय लिया जाएगाl प्रदेश स्तरीय बैठक 2 जून को पटना मैं होना हैl प्रदेश स्तरीय बैठक को देखते हुए सभी प्रखंड में वार्ड सचिव संघ की प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला कमेटी को जल्द से जल्द गठन किया जाएगाl इन सभी चीजों को मध्य नजर रखते हुए हर पंचायत में वार्ड सचिव को प्रखंड स्तरीय बैठक की जानकारी दिया जा रहा हैहैl जिसमें अधिक से अधिक वार्ड सचिव भाग लेंगेl सभी वार्ड सचिव अपने अपने समस्या पर विचार-विमर्श कियाl इसमें कई वार्ड सचिव अपने पंचायत में चल रहे हैं गली नाली कार्य के बारे में शिकायत कियाl वार्ड सचिव ने बताया कि मेरे वार्ड सदस्यों के द्वारा चेक बुक एवं पासबुक अपने अधीन रखकर हम लोगों से सिर्फ चेक बुक पर साइन करवाता है जबकि आधिकारिक तौर पर पुष्टि किया गया है कि वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसका लेखा-जोखा वार्ड सचिव रखेंगेl जो ऐसा नहीं हो रहा हैl कुछ पंचायत मैं ऐसा भी देखा गया की वार्ड सचिव से सिर्फ साइन करवाते हैं। अभय राम चकला पंचायत के वार्ड में ऐसा भी देखा गया है की बोर्ड पर वार्ड सचिव का नाम नहीं हैl पंचायत में चल रहे गली नाली कार्य में ऐसा भी देखा गया है कि गली नाली कार्य करने वक्त जो बोर्ड लगा हुआ है उस पर अभिकर्ता यानी सचिव का नाम ही नहीं है। बोर्ड पर सिर्फ वार्ड सदस्य और मुखिया का नाम दर्शाया गया हैl जब की बोर्ड पर वार्ड सचिव का नाम होना जरूरी थाl सचिव के वार्ड सदस्यों के द्वारा कोई कार्य करने नहीं दिया जाता हैl साथ ही रजिस्टर एवं पासबुक भी रखता है जो कि सचिव के चुनाव के समय चुनाव प्रभारी के द्वारा स्पष्ट रूप से समझा दिया गया था कि कार्य को करने का अधिकार सचिव को होगा एवं चेकबुक और पासबुक वार्ड सचिव के पास रहेगा और वार्ड में चल रहे कार्य का लेखा-जोखा वार्ड सचिव रखेंगेl वार्ड सदस्य जो के अध्यक्ष होते हैं उनके देखरेख में वार्ड मैं कार्य होगा। जो कि ऐसा नहीं हो रहा हैl वार्ड सदस्य अपना पावर दिखाने में हमेशा लगा रहता है जिसके चलते काम करने में ढेर सारी बाधाएं उत्पन्न होती हैl वार्ड सचिव संघ के द्वारा निर्णय लिया गया की वार्ड सदस्य को वार्ड सचिव से मिलजुल कर अच्छी तरह से पंचायत के वार्ड में काम कराना चाहिएl यह नहीं कि अपना पावर दिखाने में वार्ड में काम नहीं हो पाए। ऐसा नहीं करना चाहिएl बैठक में वार्ड सचिव संघ के अध्यक्ष राजकुमार हेंब्रम,कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सुमन, मीडिया प्रभारी लालमोहन आनंद, रोहित कुमार, सत्यम कुमार, संजीत कुमार एवं अन्य सचिव उपस्थित थे।वांलिटयर सदस्य – लालमोहन आनंद, updated by gaurav gupta

loading...