बनमनखी(पूर्णियां) – बनमनखी में बिना लाइसेंस की अवैध रूप से खाद बीज की दुकान में कृषि विभाग ने की छापेमारी, दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज। जिला कृषि पदाधिकारी के आदेश पर छापेमारी की गयी। छापेमारी में पहुंचे
प्रखंड कृषि पदाधिकारी मो0 हसजाम, पोधा संरक्षण पदाधिकारी अनिल कुमार शामिल रहें। प्रखंड कृषि पदाधिकारी मो0 हसजाम ने बताया चीनी मील रोड मवेशी हाट स्थित प्रतिष्ठान राम नाथ गुप्ता के अवैध खाद – बीज की दुकान में छापेमारी की गई है,
जिसमें अवैध रूप से नकली खाद बीज कीटनाशक दवा बेचा जा रहा था। एमआरपी से ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायत भी हैं । जिसमें जब्त की गई खाद – 47 बोरा, बीज 75 पैकेट, 4 बोरी गेहूं बीज,कीटनाशक दवा 81 बोतल, जाइम 10 डब्बा, थाइमेट 1 केजी, तथा जब्त की गयी सभी सामग्री को जय मां कलावती कृषक केन्द्र बनमनखी में अगले आदेश तक रखा गया। पुलिस ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी की तहरीर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम में दुकानदार राम नाथ गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता के साथ कैमरा मैन मिथलेश